https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

सीएम ने बेरोजगारी भत्ता का खातों मेंं किया अंतरण तो युवाओं ने कहा-थैंक यूसीएम

गरियाबंद । गरियाबंद के 26 सौ से अधिक युवाओं के खाते में आज 2500 रुपए बेरोजगारी भत्ता डाला गया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेरोजगारी भत्ते के कार्यक्रम में गरियाबंद के युवा भी वर्चुअल रूप से शामिल हुए। तो वही जिले के 9 बच्चों को मुख्य कार्यक्रम में शामिल करने रायपुर भी भेजा गया था । बेरोजगारी भत्ता पाने वाले युवाओं ने कहा थैंक यू सी एम वर्चुअल कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिला पंचायत सीईओ रिता यादव तथा जिला रोजगार अधिकारी कार्यक्रम में शामिल रहे। युवाओं का कहना है कि अब उन्हें आगे की पढ़ाई के लिए मां बाप से पैसे लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी कोचिंग की फीस से दुगने पैसे उन्हें मिले हैं जिसका सदुपयोग कर वे अपना भविष्य बनाएंगे… वहीं एक अन्य युवती ने कहा कि यह पैसे स्वरोजगार के लिए भी काम आ सकते हैं… मुख्यमंत्री द्वारा आरक्षण के पर चल रहे मामले के समाप्त होते ही प्रदेश में बंपर भर्ती एक साथ किए जाने की घोषणा को लेकर युवाओं में बेहद खुशी नजर आई… वहीं युवाओं ने कहा अप्रैल माह में ही आवेदन करने पर इतनी जल्दी बेरोजगारी भत्ता मिलना प्रारंभ हो जाएगा यह सोचा तक नहीं था.मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज बेरोजगारी भत्ता योजना का शुभारंभ किया।इस मौके पर मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि 24 मार्च को बजट पारित हुआ और 1 अप्रैल से ऑनलाइन आवेदन लेना शुरू कर दिया।राज्य में 67 हजार लोगों को आज राशि अंतरित कर दी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस योजना का लाभ लेने के लिए केवल ऑनलाइन आवेदन करना है।डीबीटी से राशि सीधे हितग्राहियो के खाते में जाएगी।एक महीने में हमने 16 करोड़ रुपये की राशि अंतरित कर दी है।पहले इसके पात्रता नियम काफी कठिन थे,अब यह सरल हैं।ढाई लाख रुपये तक के आय वाले इसके पात्र हैं।मैं आज इस राशि का वितरण कर रहा हूं लेकिन सच्ची खुशी तब होगी जब आपको रोजगार मिलेगा। इसके लिए भी 6 महीने की कार्ययोजना बनाई है। आपके प्रशिक्षण के लिए भी पूरी व्यवस्था है। भर्तियों की हमारी तैयारी पूरी है।उन्होंने सब हितग्राहियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप सभी के सपने साकार हों। यह कामना करता हूँ।इस अवसर पर केबिनेट मंत्री उमेश पटेल,प्रमुख सचिव आलोक शुक्ला और उनकी पूरी टीम को मुख्यमंत्री ने बधाई दी।इस अवसर पर जिले के नौ हितग्रही मुख्य कार्यक्रम रायपुर में शामिल हुए।यहां कलेक्ट्रेट के एनआईसी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रीता यादव,जिला रोजगार अधिकारी के एन साहू एवं बेरोजगारी भत्ता योजना के पात्र युवक युवतियां कार्यक्रम में उपस्थित थे।जिला रोजगार अधिकारी साहू ने बताया कि जिले में बेरोजगारी भत्ता के लिए कुल 3 हजार 719 आवेदको ने ऑनलाइन आवेदन किये हैं।जिनमें से कुल 3 हजार 333 आवेदको को सत्यापन के लिए आमंत्रित किया गया है।स्वीकृत के लिए अनुसंशित 2 हजार 627 आवेदनों में से 2 हजार 427 आवेदन स्वीकृत किया जा चुका है।

Related Articles

Back to top button