शराब घोटाले के विरोध में सीएम व आबकारी मंत्री का जलाया पुतला
बीजापुर । छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार का एक नया घोटाला शराब घोटाला, ई. डी. ने प्रेस नोट जारी कर शराब बिक्री में इस सरकार द्वारा लगभग 2000 करोड़ की कमीशन खोरी कर घोटाला किए जाने का खुलासा किया है। इस घोटाले के विरोध में भारतीय जनता महिला मोर्चा, युवा मोर्चा, एसटी मोर्चा ने नया बस स्टैंड में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व आबकारी मंत्री कवासी लखमा का पुतला दहन किया गया।
इस दौरान उपस्थित पूर्व मंत्री महेश गागड़ा ने कहा भुपेश बघेल और उनके भ्रष्ट साथी बैकग्राउंड में रहकर भोले-भाले आदिवासी मंत्री लखमा को फसाकर बदनाम करने की साजिश रचे हैं। सारा खेल भुपेश बघेल खेल रहे हैं,शराब बंदी के नाम पर हजारों करोड़ लूटने में लगे हैं जिसका जवाब जनता देगी।
आज का पुतला दहन के कार्यक्रम में जिला महामंत्री सतेंद्र ठाकुर,एसटी मोर्चा जिलाध्यक्ष जिलाराम राणा, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष घासीराम नाग, जिला मंत्री जागर लक्ष्मैया, जिला उपाध्यक्ष ऊर्मिला तोकल,फुलचंद गागड़ा, नीता शाह, रंजना उद्दे, नंदनी यादव,संगीता दसर, पूजा पोदी, बडी संख्या महिला सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।