
पत्थलगांव । नगर पंचायत की शहर सरकार ने आज वोटो की गिनती के साथ ही अपना मूल आकार ले लिया। भाजपा आठ पार्षदो की जीत के साथ अध्यक्ष पद पर भी बाजी मार ली। शहर सरकार पर भाजपा ने अपना परचम लहरा दिया। उसके मुकाबले कांग्रेस को अपना अध्यक्ष पद गंवाने के साथ दस वार्ड के पार्षदो को भी हार का सामना करना पडा। निर्दलीय प्रत्याशीयों ने आखिरकार कांग्रेस को बडा झटका दे दिया। अध्यक्ष पद के लिए निर्दलीय उम्मीदवार मेरी तिर्की ने नगर पंचायत चुनाव मे 1423 वोट प्राप्त की,दरअसल अध्यक्ष पद के लिए खडी हुयी मेरी तिर्की पूर्व मे कांग्रेस की पार्षद रह चुकी है,इस बार नगर पंचायत चुनाव से पूर्व मेरी तिर्की कांग्रेस की ओर से अध्यक्ष उम्मीदवार की दावेदारी प्रस्तुत कर रही थी। कांगेस की ओर से नगर पंचायत की अध्यक्ष रही उर्वशी सिंह पर विश्वास जताकर उन्हे अध्यक्ष पद के उम्मीदवार की टिकट सौंप दी,जिसके बाद मेरी तिर्की नाराज होकर अपने सैकडो सर्मथको के साथ निर्दलीय अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल कर दिया। मेरी तिर्की के निर्दलीय खडे होने मे शुरू से ही कांग्रेस के अध्यक्ष पद की कुर्सी पर ग्रहण लग चुका था,आज मतगणना के बाद कांग्रेस का समीकरण उम्मीद के अनुसार ही बिगडकर सामने आया। भाजपा का बिल्कुल नया चेहरा संगीता सिंह ने 4540 वोट पाकर निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस की उर्वशी सिंह को 1440 वोट से हरा दिया। आज पुलिस एवं प्रशासनिक अमले ने आत्मानंद स्कूल परिसर मे मतगणना संपूर्ण कराने की बेहद बढिया व्यवस्था बना रखी थी,पंद्रह वार्ड के मतो की गिनती के लिए पंद्रह केन्द्रो का निर्माण किया गया था,जिसमे गणना अधिकारीयों ने सुबह 9 बजते ही मतो की गिनती शुरू कर दी थी। लगभग 30 मिनट के अंतराल मे ही पंद्रह वार्ड के वोटो की गिनती पूरी होकर विजेता प्रत्याशीयों के नाम सामने आ गये थे। पूरे गणना स्थल पर एस.डी.एम आकांक्षा त्रिपाठी,तहसीलदार प्रांजल मिश्रा,एस.डी.ओ.पी धुव्रेश जायसवाल,थाना प्रभारी विनीत पांडे,सी.एम.ओ जावेद खान नजर बनाये हुये थे,उनके मार्गदर्शन पर मतगणना स्थल पर किसी प्रकार की गडबडी या विवाद की स्थिती उत्पन्न नही हुयी। मतगणना पूरी होने के बाद एस.डी.एम आकंाक्षा त्रिपाठी ने सभी विजेता पार्षद एवं भाजपा के अध्यक्ष पद की विजयी उम्मीदवार संगीता सिंह को विजयी प्रमाण पतर्् दिया।।पति पत्नी,बाप बेटे की जोडी ने किया कमाल-:भाजपा ने अपने दांवो के मुताबिक ही शहर सरकार मे कमल खिला दिया। भाजपा के पार्षद उम्मीदवारो मे पति पत्नी के अलावा बाप बेटे की जोडी ने भी जीत दर्ज की। वार्ड क्रमांक 4 मे अजय बंसल ने जहा जीत का परचम फहराया तो वही उनकी पत्नी श्रीमती सुनीता बंसल ने भी 10 नंबर वार्ड मे जीत दर्ज की। इसी तरह वार्ड क्रमांक 12 मे श्यामनारायण गुप्ता ने जीत हासिल की तो वही उनके पुत्र जो पहली बार चुनाव के मैदान मे उतरे थे,उन्होने ने भी वार्ड क्रमांक 13 मे जीत हासिल कर भाजपा का परचम लहराया।निर्दलीय प्रत्याशी ने तोडी कमर-:कांग्रेस की झोली से अध्यक्ष का पद को झटका देने मे निर्दलीय प्रत्याशी मेरी तिर्की की भूमिका मानी जा रही,इसी तरह वार्ड पार्षद चुनाव मे भी निर्दलीय प्रत्याशीयों का पूरा दमखम दिखायी दिया। वार्ड क्रमांक 1 मे समीर कुजूर ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप मे अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस की रीना कुजूर को 9 वोटो से मात दी। वही सबसे कसमकस का वार्ड बना वार्ड क्रमांक 5 मे निर्दलीय प्रत्याशी मनीष अग्रवाल (बंटू) ने भाजपा के उम्मीदवार विश्वनाथ शर्मा(बिश्शू) को कांटे भरी टक्कर मे पांच वोटो से हरा दिया,इस तरह निर्दलीय प्रत्याशी कही न कही दोनो ही बडी पार्टी के उम्मीदवारो की कमर तोडते नजर आये।
एक वोट से जीतकर बना पार्षद-:नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक 14 मे भी टिकट वितरण के बाद से भारी कसमकस की स्थिती बनी हुयी थी,इस वार्ड मे भाजपा के पूर्व पार्षद सुनील अग्रवाल को दोबारा मैदान मे उतारा गया था,वही पत्रकारिता के क्षेत्र मे सजग रहने वाले संजय तिवारी पर कांग्रेस ने विश्वास जताया था। मतो की गिनती के बाद यहा अटकलो का दौर चलता रहा। ऐसे मे कांग्रेस के संजय तिवारी को 293 वोट मिले,वही भाजपा के सुनील अग्रवाल को 292 वोट मिले,जिससे संजय तिवारी ने मातर्् 1 वोट से पार्षद पद पर जीत बनाकर शहर सरकार मे अपनी कुर्सी की जगह बना ली।।
अध्यक्ष एवं पार्षद,अध्यक्ष-संगीता सिंह भाजपा कुल मत 4540,उर्वशी सिंह कांग्रेस कुल मत-3100,मेरी तिर्की निर्दलीय कुल मत-1423,पार्षद वार्ड क्रमांक-1-समीर कुजूर निर्दलीय कुल मत-193,पार्षद वार्ड क्रमांक-2-जनार्दन पंकज कांग्रेस-कुल मत-231,पार्षद वार्ड क्रमांक-3-रीतु टोप्पो कंाग्रेस-कुल मत-301,पार्षद वार्ड क्रमांक-4-अजय बंसल-भाजपा-कुल मत 301,पार्षद वार्ड क्रमांक-5-मनीष अग्रवाल-निर्दलीय-कुल मत 347,पार्षद वार्ड क्रमांक-6 हीरालाल टोप्पो-भाजपा-कुल मत 445,पार्षद वार्ड क्रमांक-7-विमला बेक-भाजपा-कुल मत 413,पार्षद वार्ड क्रमांक-8-विजय तिर्की-कांग्रेस-कुल मत 306,पार्षद वार्ड क्रमांक-9-अशोक गुप्ता-कंाग्रेस-कुल मत 365,पार्षद वार्ड क्रमांक-10-श्रीमती सुनीता बंसल-भाजपा-कुल मत 314,पार्षद वार्ड क्रमांक-11-ममता यादव-भाजपा-कुल मत 431,पार्षद वार्ड क्रमांक-12-श्याम नारायण गुप्ता-भाजपा-कुल मत 346,पार्षद वार्ड क्रमांक-13-रौशन गुप्ता-भाजपा-कुल मत 273,पार्षद वार्ड क्रमांक-14-संजय तिवारी-कांग्रेस-कुल मत 293,पार्षद वार्ड क्रमांक-15-कविता नारंगे-भाजपा-कुल मत 360।