https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

दो हजार करोड़ के शराब घोटाले के खिलाफ बीजेपी महिला मोर्चा ने किया मुख्यमंत्री का पुतला दहन

कवर्धा । दो हजार करोड़ के शराब घोटाले के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी की महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं ने अपने प्रदेश नेतृत्व के आव्हान पर अपनी जिला अध्यक्ष सतविंदर पाहुजा के नेतृत्व में आज कवर्धा के वीर स्तंभ चौक में प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और आबकारी मंत्री कवासी लखमा का पुतला फूंका. इससे पहले भारत माता चौक में एकत्र होकर महिला मोर्चा की कार्यकर्ता एक रैली के रूप में पुतलों के साथ नारेबाजी करते हुए वीर स्तंभ चौक पहुंचीं. छत्तीसगढ़ में हो रहे अवैध शराब की बिक्री व डुप्लीकेट शराब के ढक्कन लगाकर अवैध शराब को खपाने प्रवर्तन निदेशालय ने अनवर ढेबर को गिरफ्तार किया परिवर्तन निदेशालय ने अनवर ढेबर पर शराब में दो हजार करोड़ का भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है जिसके चलते भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता महिला मोर्चा के बैनर तले प्रदेश में हो रहे लगातार शराब की अवैध बिक्री के विरोध में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व आबकारी मंत्री कावासी लखमा का पुतला दहन कर अपना आक्रोश दर्ज कराया। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राजनांदगांव के सांसद संतोष पांडे ने कहा कि मुख्यमंत्री केवल और केवल सोनिया गांधी और राहुल गांधी का कलेक्शन मास्टर बन चुका है। अपने आकाओं को खुश करने भूपेश बघेल भ्रष्टाचार के नए आयाम गढ़ रही, उक्त कार्यक्रम में प्रदेश महामंत्री विजय शर्मा ने अपने वक्तव्य में कहा कि प्रदेश में हर गली हर गांव में शराब की अवैध बिक्री हो रही है जिससे जिससे भावी पीढ़ी को शराबी बनाने काम किया जा रहा है। जिला भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि आज छत्तीसगढ़ भ्रष्टाचार के नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है. कोयला घोटाला, गोबर घोटाला, खाद्यान्न घोटाला जैसे अनेकों घोटालों की कड़ी में अब सबसे नया है ये शराब घोटाला जिसमें सरकार की मिलीभगत से दो हजार करोड़ का घोटाला किया गया है. पुतला दहन में महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष सतविंदर पाहुजा, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष मनी राम साहू, जिला पंचायत सदस्य भावना बोहरा जिला उपाध्यक्ष जसविंदर बग्गा, बीजेपी जिला उपाध्यक्ष देवकुमारी चंद्रवंशी, जिला उपाध्यक्ष संतोष पटेल, जिला उपाध्यक्ष नीतीश अग्रवाल, जनपद उपाध्यक्ष वीरेंद्र साहू, क्रांति गुप्ता , सविता ठाकुर, मधु तिवारी, सुष्मा चंद्रवंशी, संतोषी जायसवाल, अनीता धुर्वे, तमन्ना झरिया, प्रेमलता साहू, ज्योति गुप्ता, गंगा ठाकुर, सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

Related Articles

Back to top button