https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

बासीन सरपंच से अभद्र व्यवहार करने और झूठा आरोप लगाने पर आरोपी को हुई जेल

राजिम (फिगेंश्वर) । ग्राम बासीन मे हाल ही में सरपंच पद के लिए उपचुनाव हुआ इसके पहले पूर्व सरपंच शकुन सोनी पूर्व उपसरपंच राजू सोनी को 17 पंचों द्वारा अनियमितता भ्रष्टाचार दूर व्यवहार की वजह से अविश्वास मत पारित कर हटा दिया था कार्यवाहक सरपंच अन्नपूर्णा पटेल को चयन किया था उपचुनाव में अन्नपूर्णा पटेल जनमत से जीतकर सरपंच पद पर नियुक्त हुए अन्नपूर्णा पटेल के साथ सरपंच पद के रूप में प्रत्याशी के रूप में देवला सेवक बंजारे प्रियंका सोनी राजु सोनी प्रत्याशी थे हारने की वजह से हार बर्दाश्त ना करते हुए चिढ़ में नवनियुक्त सरपंच अन्नपूर्णा पटेल को सेवक बंजारे भाजपा के अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ मंडल अध्यक्ष द्वारा अश्लीलता गंदी गंदी गाली गलौज करके उसका अपमान किया राजू सोनी देवेंद्र साहू आशीष यदु सनत साहू और मंडल अध्यक्ष सेवक बंजारे द्वारा चोरी का भी आरोप लगाया.आमजन के बैठक पर अन्नपूर्णा पटेल पर लगाए गए आरोप निराधार निकला आमजन की भीड़ ने जैसे ही इन लोगों का षड्यंत्र जाना तो बहुतों की संख्या में रिपोर्ट करते हुए थाना का घेराव कर गिरफ्तारी की मांग किया सेवक बंजारे जिन्होंने सरपंच अन्नपूर्णा पटेल को अश्लील गाली गलौज दिया था।
वह भाजपा से अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ मंडल अध्यक्ष के पद में भी है अनुसूचित जाति मंडल अध्यक्ष होते हुए भी उनके द्वारा सतनामी समाज को अभद्र भाषा से अपमान किया गया जिसका सतनामी समाज के लोगों ने उसकी मानसिकता उसकी सोच को बहिष्कार करते हुए उसका निंदा भी किया सरपंच पदाधिकारी एवं ग्राम वासियों की रिपोर्ट पर एवं गिरफ्तारी की मांग पर फिंगेश्वर थाना द्वारा सूचना के दूसरे दिन सेवक बंजारे राजू सोनी सनत साहू आशीष यदु को पुलिस हिरासत में लेते हुए गरियाबंद जेल भेज दिया गया इनमें से एक आरोपी देवेंद्र साहू जो अभी फरार है।

Related Articles

Back to top button