भूपेश सरकार के 4 साल पूरे होने पर छत्तीसगढ़ गौरव दिवस का हुआ आयोजन
चाराम । आज 17 दिसंबर को छत्तीसगढ़ राज्य में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की भूपेश सरकार के 4 वर्ष पूरे हो रहे है। इस अवसर पर राज्य सरकार के द्वारा 17 दिसंबर शनिवार को प्रदेश भर में ग्रामीण क्षेत्रों के साथ-साथ नगरीय क्षेत्रों में छत्तीसगढ गौरव दिवस का आयोजन किया गया है। ग्रामीण क्षेत्रों में गांव के सार्वजनिक स्थलों, गोठानों तथा धान खरीदी केन्द्रों में किसानों की उपस्थिति में छत्तीसगढ गौरव दिवस का आयोजन किया गया है। चारामा विकासखंड के ग्राम पंचायत भिरौद में भी छत्तीसगढ गौरव दिवस का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में भानुप्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र की नव निर्वाचित विधायक श्रीमती सावित्री मनोज मंडावी ने मुख्य अतिथि के रूप अपनी गरिमामयी उपस्थिति प्रदान की।कार्यक्रम की शुरूआत महात्मा गांधी के छायाचित्र की पूर्जा अर्चना के साथ हुई। उसके बाद अतिथियों को फुलमाला पहनाकर एवं गुलाल बंदन लगाकर स्वागत सत्कार किया गया। जिसके थोडी देर ही बाद बिना सूचना के छत्तीसगढ राजगीत लाउड स्पीकर पर बजना शुरू हो गया जिससे कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोग ने आनन-फानन में अपनी अपनी जगहों पर राजगीत के सम्मान में खडे हुए। छत्तीसगढ गौरव दिवस के आयोजन के अवसर पर राज्य के यशस्वी मुख्यमंत्री के द्वारा प्रात: लगभग 11.30 बजे संदेश वाचन किया गया जिसे ऑनलाईन माध्यम से कार्यक्रम में उपस्थित लोगो को लाउड स्पीकर के माध्यम से सुनाया गया। ग्राम पंचायत भिरौद में आयोजित छत्तीसगढ गौरव दिवस में अनुविभागीय अधिकारी(रा), तहसीलदार सहित विकासखंड स्तर के विभिन्न विभागों चिकित्सा विभाग, वन विभाग, शिक्षा विभाग, पशु चिकित्सा विभाग एवं कृषि विभाग के अधिकारी कर्मचारियों के साथ ग्राम पंचायत भिरौद के सरपंच-पंच, पटवारी सहित बडी संख्या में ग्रामीणों की उपस्थित रही। इसी प्रकार चारामा नगरीय क्षेत्र में गौठान एवं वार्ड क्रमांक 04 स्थित सद्भावना भवन में छत्तीसगढ गौरव दिवस का आयोजन किया गया। नगर पंचायत चारामा द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में भानुप्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र की नव निर्वाचित विधायक श्रीमती सावित्री मनोज मंडावी ने मुख्य अतिथि के रूप अपनी प्रदान की। इस कार्यक्रम में राज्य गौ सेवा आयोग के सदस्य नरेन्द्र यादव, नगर पंचायत के पार्षदगण श्रीमती वेदवती नायक, रानु कमलेश सेन, एल्डरमेन अमृत देवांगन, सत्यजीत यादव, महेन्द्र नायक, हिरवेन्द्र साहू, पंकज वाधवानी नगर पंचायत सीएमओ दादू सिंह पाल, उप अभियंता मुकेश कोर्राम, सहायक राजस्व निरीक्षक राम कुमार, अंगेश सिन्हा तथा नगर पंचायत के अन्य कर्मचारियों सहित बडी संख्या में नगरवासी उपस्थिति रहे।