https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

बूथ चलो अभियान के तहत शहर महिला कांग्रेस अध्यक्ष रानू दुबे ने ली समीक्षा बैठक

मोहला । कोहका क्षेत्रांतर्गत नक्सल प्रभावित अति संवेदनशील ग्राम कोहका में पुलिस अधीक्षक श्रीमति रत्ना सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुपलेश कुमार एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी मानपुर मयंक तिवारी के दिशा निर्देश पर नक्सल प्रभावित अति संवेदनशील ग्राम कोहका में थाना प्रभारी कोहका उप निरीक्षक रविशंकर डहरिया एवम स्टाफ द्वारा कम्युनिटी पुलिसिंग और नशामुक्त भारत पखवाड़ा अभियान के अंतर्गत जन चौपाल लगाकर आम जनता के बीच नशीली दवाओं के दुरुपयोग तथा उसके दुष्प्रभाव शराब,तंबाखू ,गुड़ाखू , गांजा, भांग,अफीम सेवन के बुरे प्रभाव के बारे में तथा छत्तीसगढ़ शासन की महत्वपूर्ण योजना हमर बेटी हमर मान अंतर्गत उपस्थित ग्रामीणों एवम बच्चो को उनके कानूनी अधिकार संबंधी जानकारी दी गई एवं थाना प्रभारी रवि शंकर डहरिया द्वारा वर्तमान में हो रहे सायबर क्राईम, एटीएम फ्राड, वाट्सअप फ्राड, केवाईसी, लाटरी लगने के नाम पर, फेसबुक इस्टाग्राम मे अंजान लोंगों से अपना आधारकार्ड,बैंक खाता नंबर साझा न करने तथा शराब सेवन कर वाहन न चलाने, बाइक में तीन सवारी सफर न करने, फेरी वाले, कंबल व अन्य सामग्री बेचने वाले, सोना चांदी गहनो की सफाई के नाम पर धोखाधडी करने वाले, अंजान लोगों के गांव में आने पर पुलिस को तत्काल सूचना देने कहा गया ,पुलिस अधीक्षक , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ,पुलिस अनुविभागीय अधिकारी एवं थाना प्रभारी का नंबर ग्रामीणों को दिया गया ,गुड टच बैड टच ,पॉक्सो एक्ट ,शरीर संबंधी अपराध, अभिव्यक्ति मोबाइल ऐप, तथा व्हाट्सएप पर संदिग्ध अंतर्राष्ट्रीय नंबरों से आने वाले स्कैम कॉल्स, के बारे में एवम यातायात नियमों के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई । छत्तीसगढ़ शासन की अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं के बारे में और भविष्य में निकलने वाली सरकारी नौकरी अन्य वेकेंसी के बारे में जानकारी दी गई । थाना स्टाप और आईटीबीपी के द्वारा प्राथमिक शाला,माध्यमिक शाला और आंगनबाड़ी परिसर कोहका में फलदार पौधे लगाया गया तथा ग्रामीणों को फलदार पौधे वितरण किया गया ।गांव में किसी प्रकार का शिकायत नहीं होना बताया गया।

Related Articles

Back to top button