स्पॉट बिलिंग मीटर रीडर के हड़ताल के समर्थन में सामने आया युवा मोर्चा
भिलाई । प्रदेश के लगभग 4700 मीटर रीडरो के सामने रोजी रोटी की समस्या आ खड़ी हुई है स्मार्ट मीटर के लगने से पहले ही इन्हे सेवा समाप्ति का पत्र थमा दिया गया है और अधिकारियों द्वारा वर्तमान में हड़ताल समाप्त कर रीडिंग कार्य को जारी रखने के लिए दबाव बनाया जा रहा है रीडिंग कर्मचारी अपनी नियमितीकरण की मांग को लेकर हड़ताल कर रहें है प्रदेश युवा मोर्चा के सह कोषाध्यक्ष नितेश साहू ने हड़ताल का समर्थन करते हुए सरकार पर निशाना साधते हुए कहा की प्रदेश में बेरोजगारी बढ़ी हुई है सरकार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के बजाए अनियमित कर्मचारियों के रोजगार में डाका डाल रही है उन्हे बेरोजगार करने में तुली हैं जबकि कांग्रेस के चुनावी घोषणा पत्र में अनियमित कर्मचारियों को नियमित करने का वादा करी थी सरकार आपने वादा को तो पूरा नही कर सकी उल्टा युवाओं का रोजगार छीनने में लगी है मीटर रीडरो की मांग जायज हैं उनकी मांग सरकार को पूरी करनी चाहिए फैसला उनके हित में होना चाहिए स्पॉट मीटर रीडर करने वालो की पहुंच प्रत्येक घरों तक है सरकार अगर उनके हितों का ध्यान नही रखेगी तो आने वाले चुनाव में निश्चित ही सरकार को इसका परिणाम भुगतना पड़ेगा और नितेश ने प्रदेश युवा मोर्चा की ओर से हड़तालियों को हर कदम में साथ देने का वादा किया ।