https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

दामापुर की 50 महिलाओं को जिला पंचायत सदस्य मीना चंद्रवंशी ने कराया कांग्रेस प्रवेश

कुंडा । पंडरिया विधानसभा के ग्राम दामापुर में महिला कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन मंगलवार को दामापुर बाजार में आयोजित किया गया जिसमेंमुख्य अतिथि श्रीमती मीना नीलू चंद्रवंशी जिला पंचायत सदस्य ,विशिष्ट अतिथि श्रीमती सीमा अगम अनंत पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष कवर्धा,श्रीमती प्रीति ठाकुर जी जिला अध्यक्ष इंटक कांग्रेस, ब्लॉक अध्यक्ष श्री उत्तरा दिवाकर जी जोन अध्यक्ष सुखचैन भास्कर जी जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष सलूजा जी सेक्टर अध्यक्ष शिव कुमार चौहान जी भरत साहू जी सूरज यादव जी सुरेश चौहान जी धनंजय कुर्रे जी की उपस्थिति में दामापुर क्षेत्र के लगभग 50 महिलाओं को कांग्रेस का गमछा पहनाकर के विधिवत कांग्रेस प्रवेश कराई है। श्रीमती मीना देवी चंद्रवंशी श्रीमती सीमा नंद श्रीमती प्रीति ठाकुर जी ने छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वकांक्षी योजना सभी महिलाओं के बीच में रखें छत्तीसगढ़ सरकार ने जो महिलाओं के लिए काम किया है उस को विस्तार पूर्वक महिलाओं को अवगत कराएं और भारतीय जनता पार्टी के सरकार ने जो महिलाओं के विरुद्ध में काम किया है जैसे गैस सिलेंडर किधर में बेतहाशा वृद्धि किया है महिलाओं की सुरक्षा नहीं कर पाएंगे जगह-जगह महिलाओं को अपमानित किया गया है ऐसे भारतीय जनता पार्टी को आने वाला 2023 के विधानसभा चुनाव में जड़ से उखाड़ फेंकने का आह्वान उपस्थित महिलाओं से किया गया । महिला कॉग्रेस दामापुर से हकीमा बेगम, मीना घृतलहरे, मीना बनर्जी, परमेश्वरी ,सभी कार्यकर्ताओ की उपस्थित रही,ब्लॉक अध्यक्ष उत्तरा दिवाकर, उपाध्यक्ष रामवतार सिंगरौल, भरत साहू महामंत्री, शिवकुमार चौहान सेक्टर प्रभारी,सुखचंद भास्कर जोन प्रभारी,परमेश्वर सिंगरौल मीडिया प्रभारी व बूथ अध्यक्ष,सनंदन कुर्रे बूथ अध्यक्ष, सफीक खान सरपंच, रमेश घृतलहरे सक्रिय कांग्रेस कार्यकर्ता ,खेमू साहू, हेमंत चौहान, सुरेश चौहान आदि की उपस्थिति में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ ।

Related Articles

Back to top button