https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

शिक्षकों व खाद की कमी का मामला गूंजेगा जिपं की सामान्य सभा में

रायपुर। जिला पंचायत की सामान्य सभा की बैठक 12 दिसम्बर को बुलाई गई है। बैठक में रबी फसल के लिए खाद, शिक्षकों की कमी सहित अन्य स्थानीय मुद्दों को लेकर जिला पंचायत अध्यक्ष को घेरने की रणनीति बनाई जा रही है।
सामान्य सभा की बैठक लंबे अरसे बाद हो रही है। इस बीच शासन द्वारा शिक्षा विभाग में किए गए स्थानांतरण को लेकर काफी रोष है। विशेषकर तिल्दा, सिमगा तथा रायपुर जिले के कई क्षेत्रों में स्कूल शिक्षकविहीन हो गए हैं। जिला जनपद सदस्य राजू शर्मा के अनुसार सभी स्थानांतरण एकतरफा किए गए हैं। जिसके कारण पढ़ाई प्रभावित हो रही है। स्वामी आत्मानंद स्कूलों में भी शिक्षकों की कमी है। रबी फसल के लिए खाद की कमी का भी मुद्दा उठाया जाएगा। इस समय खाद सबसे महंगी है। इसके कारण किसान परेशान हैं। राज्य में इस समय खाद का संकट बना हुआ है। जिला पंचायत सदस्य सोना वर्मा ने कहा कि गोठान में पशुओं को चारा नहीं मिलने तथा ऑनलाईन टोकन से हो रही परेशानी का मुद्दा पंचायत में उठाएंगी। जिला पंचायत बैठक का एजेंडा तय किया जा रहा है। जिला पंचायत अध्यक्ष के अनुसार जिले में प्रधानमंत्री आवास अवैध खनिज तथा बढ़ते औद्योगिक प्रदूषण को लेकर लोग परेशान हैं। सदस्यों की सहमति को लेकर स्थानीय मुद्दों पर भी चर्चा की जा सकती है। ज्ञात रहे जिला पंचायत में किसी भी दल का स्पष्ट बहुमत नहीं है।

Related Articles

Back to top button