https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

तीन दिवसीय बस्तर दौरे पर सर्व आदिवासी समाज के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद नेताम पहुँचे दंतेवाड़ा, सर्किट हाउस में हुई बैठक

गीदम । सर्व आदिवासी समाज के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद नेताम तीन दिवसीय बस्तर दौरे पर है। सर्व आदिवास रूढ़ीजन्य परंपरा पर आधारित संगठनात्मक और संवैधानिक मांग एवं विषय पर प्रताडऩा के विषय पर बस्तर संभाग का संयुक्त दौरा कार्यक्रम है। आज दिनांक 26.4.2023 को प्रदेश अध्यक्ष का दंतेवाड़ा जिले का संयुक्त दौरा रहा। समाज प्रमुखों ने प्रदेश स्तर के प्रतिनिधियों का स्वागत सर्किट हाउस दंतेवाड़ा में फूल माला पहनाकर किए और समाज रूढ़ीजन्य परंपरा एवं क्षेत्र के समस्याओं के संबंध विचार विमर्श कर आवश्यक दिशा निर्देश सर्व आदिवासी समाज के प्रदेश अध्यक्ष के द्वारा दिया गया ।इस अवसर पर प्रदेश स्तर के पदाधिकारी अकबर राम कोर्राम अध्यक्ष गोंडवाना महासभा, बी. एस.रावटे कार्यकारिणी अध्यक्ष , विनोद नागवंशी प्रदेश सचिव , जे. एल.धुव्र , महेश रावटे, दंतेवाड़ा जिले के समाज प्रतिनिधियों मे सर्व आदिवासी समाज के अध्यक्ष सुरेश कर्मा, अनुसुचित जनजाति विकास सेवा संघ के अध्यक्ष मासा कुंजाम, कोया कुटमा समाज के अध्यक्ष महादेव नेताम, रामचंद नागेश, बल्लू भावानी, बालसिंह कोरसा इत्यादि समाज प्रमूख उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button