भारत जोड़ो यात्रा में एनएसयूआई का हस्ताक्षर अभियान शुरू
रायपुर। एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन जी के आहवान पर भारत जोड़ो यात्रा में छात्रो के हस्ताक्षर अभियान 29नवंबर से प्रारंभ किया गया है।इसी कड़ी में एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडे जी के निर्देशानुसार में एनएसयूआई के प्रदेश सचिव विशाल कुकरेजा के नेतृत्व में रायपुर के ग्रामीण क्षेत्रों के विभिन्न महाविद्यालयों के छात्रो से मिलकर उन्हें भारत जोड़ो यात्रा के बारे में बताया गया। विशाल कुकरेजा ने बताया कि बढ़ती हुई महंगाई एवं बेरोज़गारी के विरोध में यह भारत जोड़ो यात्रा निकाली गई है ताकि भविष्य में हम युवाओं को ऐसी परिस्थितियों का सामना न करना पड़े। विशाल कुकरेजा ने छात्रो से कहा कि किसी भी प्रकार कि कोई परेशानी हो आप हमे बताये प्रत्येक छात्र के साथ हम कदम से कदम मिलाकर उनकी लड़ाई लड़ेंगे। भारत जोड़ो यात्रा के समर्थन में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया।बड़ी संख्या में छात्र एवं छात्राओ ने अपना समर्थन दिया।हस्ताक्षर अभियान में मुख्य रूप से प्रदेश सचिव कुणाल दुबे,वरुण हबलानी,अभिषेक दुबे,तिशीर साल्वे,सरोष विज,कृष्णा मंगतानी,प्रशांत ठाकुर,सचिन पोपटानी,तनिष्क मिश्रा,शुभम् लुल्ला,सार्थक मगर्दे,हर्ष दुलहानी,यश नागवानी,रौनक़ साहू आदि छात्र नेता उपस्थित थे।