नुक्कड़ सभा में कांग्रेस पर जमकर बरसे पूर्व मंत्री केदार कश्यप
नारायणपुर । साप्ताहिक बाजार स्थल बखरुपारा में आयोजित नुक्कड सभा में भाजपा प्रदेश महामंत्री केदार कश्यप ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधते हुए कहा की कांग्रेस नेता भाजपा द्वारा निकाली जा रही आदिवासी पुरख़ौती सम्मान यात्रा पर अमर्यादित टिप्पणी कर रहे है जो उनकी ओछी मानसिकता को दर्शाता है,कांग्रेसी किस मुँह से अपने आपको आदिवासीयों का हितैषी बताते है जिन्होंने सबसे ज्यादा देश में राज किया है उसके बावजूद कभी भी देश हित व समाज हित में लड़ाई लडऩे वाले आदिवासी जननायको के नाम से न ही कभी योजना बनाई न ही उन शहीद परिवारों की सुध ली और न ही उनकी गौरव गाथा का कही वर्णन किया कांग्रेस के नेताओं ने सिर्फ और सिर्फ एक ही काम किया वह एक परिवार के लोगो की सरफऱसती करते हुए उनके इर्द गिर्द घूमते हुए देश को बर्बाद कर लूटने काम किया।और समय आने पर वोट बैंक की राजनीति के लिए देश के लिए अपना सर्वोच्च न्योछावर करने वाले इन महापुरुषों के नाम का मात्र उपयोग किया।आगे केदार कश्यप ने कहा ज़ब केंद्र में अटल जी की सरकार बनी तो आदिवासीयों के लिए अलग मंत्रालय बनाया गया व उनके उत्थान के लिए अनेको योजनाये बनायीं गई और अब पिछले नौ सालो से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने इन वीर सपूतो के बलिदान को याद करते हुए उनके नामों से अनेक योजनाएं बनाकर आम जनमानस को लाभ पहुंचाने की दिशा में काम किया है। भगवान बिरसा मुंडा की जयंती को जनजाति गौरव दिवस के रूप में आज पुरा देश मनाता है तो वही एक ओर गरीब आदिवासी की बेटी आज देश के सर्वोच्च पद को सुशोभित कर रही है। भारतीय जनता पार्टी ने कभी भी वोट बैंक की राजनीति नही की बल्कि सबका साथ, सबका विकास -सबका विश्वास, सबका प्रयास के मूल मंत्र को ध्यान में रखकर देश हित में काम किया है।इस दौरान सभा में उनके साथ भाजपा जिलाध्यक्ष रुपसाय सलाम, भाजपा नेता बृजमोहन देवांगन, रतन दुबे, संजय नंदी, संदीप झा, मरण शील, संतनाथ उसेंडी, संतोष सुराना, प्रताप मंडावी, सुकमन कचलाम, सुदीप झा,सचिन जैन, प्रितेश जैन,बिटटू अंगीरा, रैनु सलाम,ऋषभ देशलहरा सहित अन्य भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्त्ता मौजूद थे।