https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

ं मोर आवास मोर अधिकार के तहत खारढोढी,मिर्जापुर,रघुनाथपुर में लगी चौपाल

पत्थलगांव । विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही भाजपा ने राज्य सरकार के खिलाफ विरोध के स्वर तेज कर लिये है,इन दिनो भाजपा के हाथ प्रधानमंत्री आवास के नाम पर राज्य सरकार की आलोचना हाथ लगी हुयी है। भाजपा के जनप्रतिनिधि एवं कार्यक्रर्ता हर दिन पंचायतो मे चौपाल लगाकर केन्द्र सरकार की योजना मे राज्य सरकार द्वारा लापरवाही बरतकर लोगो को मकान ना देने का आरोप लगा रही है। दिन रविवार को ग्राम पंचायत खारढोढी एवं मिर्जापुर मे चौपाल लगायी गयी थी,जिसके प्रभारी भाजपा के जिला उपाध्यक्ष हरजीत सिंह भाटिया थे,इस दौरान ग्राम खारढोढी मे दलपत सिदार,मोहन तिग्गा,अंकुर धुव्रे,राम धुव्रे,लक्ष्मण,सोनभद्र,राम सिंह मौजुद थे। प्रभारी हरजीत सिंह भाटिया ने मौजुदा लोगो को संबोधित करते हुये कहा कि राज्य की भूपेश सरकार प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभ से प्रदेश के आठ लाख परिवारो को वंचित कर रखे है,उन्होने 16 लाख स्वीकृत आवास मे 12 लाख आवास छ.ग. सरकार द्वारा रोकने का आरोप लगाया। इसी तरह ग्राम मिर्जापुर मे आयोजित चौपाल के दौरान वहा गीता मिंज,जगसाय,बाले राम,रवि मिंज,सुशील भगत,कुवंर साय,गदा प्रसाद, इंजोर साय,सुलेमान मौजुद थे। यहा के प्रभारी हरजीत सिंह भाटिया ने यहा भी राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुये कहा कि प्रदेश सरकार की उदासिनता के कारण आबंटित मकान भी आज तक अधूरे पडे है,उन्होने राज्य सरकार पर मकान की किश्त के लिए भटकाने का आरोप लगाया।।
रूपये वापस भेजकर किया वंचित-ग्राम पंचायत रघुनाथपुर मे भी मोर आवास,मोर अधिकार के चौपाल का आयोजन किया गया,यहा बतौर प्रभारी नरेश यादव भाजपा के अनेक कार्यक्रर्ताओ के साथ मौजुद थे। उन्होने हितग्राहीयों को संबोधित करते हुये कहा कि 60 प्रतिशत केन्द्र से आवास के लिए राशि आबंटित की जाती है,उसके अलावा 40 प्रतिशत राज्य सरकार की ओर से प्रदाय किया जाता है,परंतु छ.ग. की भूपेश सरकार द्वारा लाखो हितग्राहीयों की राशि केन्द्र को वापस भेज दी गयी है।
जिसके कारण उनके आवास बन नही पाये। उन्होने इस अभियान को लेकर कांग्रेस सरकार के कानो तक आवाज पहुंचाने की बात कही। इस दौरान वहा भुनेश्वरी बेहरा,शीला गुप्ता,पूनम मिश्रा,मंडल मंत्री सुरेश साहू के अलावा ग्रामीण एवं पार्टी के कार्यक्रर्ता मौजुद थे।।

Related Articles

Back to top button