घने कोहरे के बीच अनियंत्रित कार पेड़ से टकराई, घायल युवक रायपुर रेफर
गरियाबंद । गरियाबंद में सुबह कोहरे की वजह से एक कार हादसे की शिकार हो गई सड़क पर से अनियंत्रित हुई कार आम के पेड़ से इतनी तेज गति से टकराई की कार के परखच्चे उड़ गए और चालक अपनी सीट पर फंसा रह गया गनीमत रही कि एयर बेड खुलने की वजह से कार चालक की जान बच गई मगर फंसे हुए चालक को बाहर निकालने में ग्रामीणों को आधे घंटे तक कड़ी मशक्कत करनी पड़ी सब्बल और कई लोगों की मदद के बाद घायल को बाहर निकाला जा सका और बुरी तरह घायल स्थिति में गरियाबंद जिला चिकित्सालय लाने के बाद उसे रायपुर के लिए रेफर करना पड़ा घायल युवक जांजगीर-चांपा का बताया जा रहा है जो उड़ीसा से वापस रायपुर की ओर जा रहा था।जांजगीर का रहने वाला युवक आकाश चंद्रा देर रात उड़ीसा से देवभोग होते रायपुर की ओर जा रहा था इसी बीच जोबा के पास अत्यधिक कोहरा होने के चलते उसकी तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे आम के पेड़ से काफी तेज गति से टकराई टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए इंजन भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और अंदर बैठा कार सवार बुरी तरह घायल होते हुए कार के अंदर फस गया लोगों ने जब घायल को निकालना चाहा तो पाया कि घायल युवक कार के मलबे में बुरी तरह फंस चुका है दरवाजा खुल नहीं रहा आस-पड़ोस के लोगों को इक_ा किया गया और सब्बल की मदद से दरवाजे को काफी मशक्कत कर खोला गया 108 एंबुलेंस को फोन कर बुलाया गया जिसके बाद उसे जिला चिकित्सालय गरियाबंद भेजा गया प्राथमिक उपचार के बाद जांजगीर के इस युवक को रायपुर में किया गया जहां उसका इलाज फिलहाल जारी है। बताया जा रहा है कि कार सवार युवक किसी कार्य से उड़ीसा गया हुआ था जहां से देवभोग की ओर से वह वापस लौट रहा था और इसी बीच यह दुर्घटना घटी बेहद दर्दनाक इस घटना में अच्छी बात यह रही कि कार के एयरबैग ने युवक की जान बचा ली।