https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

मुक्तिधाम को कब्जा मुक्त कराने ग्रामीण पहुंचे राजिम तहसील

राजिम । गरियाबंद जिला के राजिम तहसील अंतर्गत बेलटुकरी गांव के ग्रामीण बड़ी संख्या में तहसीलदार राजिम के समक्ष पहुंचकर मुक्तिधाम को कब्जा मुक्त करने की मांग किया है।
ग्राम बेलटुकरी के सरपंच श्रीमती भावना रामप्रकाश देवांगन,पंचगण अरुण हिरवानी, धर्मेंद्र साहू, मनिकराम साहू, लोमश कुमार साहू, श्रीमती फुलबासन साहू, पप्पू साहू, श्रीमती नेमिन साहू, ग्राम विकास समिति बेलटुकरी के अध्यक्ष रामप्रकाश देवांगन, पूर्व अध्यक्ष राजकुमार साहू, घनश्याम साहू, अखिल भारतीय क्रांतिकारी किसान सभा के सचिव तेजराम विद्रोही, ग्रामीण देवनाथ साहू, कमलनारायण देवांगन, सावंत राम साहू, उत्तम कुमार, हिच्छा राम हिरवानी, पालकर साहू, नरेश धीवर, अजित कुमार, तुकाराम तारक, प्रेम शंकर साहू, त्रिलोचन साहू, किसन साहू, भागवत राम, तुकाराम, गिरधारी, शंकर तारक, तुलसी तारक, मनहरण साहू, उधो राम साहू, बेदराम साहू, लीलाराम साहू संतराम साहू आदि ने बताया कि ग्राम बेलटुकरी में पूर्वजों के समय से ही सीतला तालाब के पास मुक्तिधाम स्थित है जहाँ पर अंतिम संस्कार का कार्य किया जाता है करीब तीन साल पूर्व बलिराम साहू पिता फत्ते लाल साहू नामक व्यक्ति ने मुक्तिधाम की भूमि को अवैध रूप से कब्जा कर पट्टा बना लिया है इसकी जानकारी ग्रामीणों को तब हुई जब मुक्तिधाम का सौंदर्यीकरण हेतु नक्शा नकल निकली गई जबकि पंद्रह वर्ष पूर्व तत्कालीन सरंपच चेमन लाल धीवर के कार्यकाल में उस मुक्तिधाम की जगह पर सरकारी बोरिंग का खुदाई किया गया जो कि अब तक मौजूद लेकिन उसे बलिराम द्वारा अपने कब्जे में होना बताया जा रहा है। मामले की जानकारी होने के समय से ही न्यायालय तहसीलदार राजिम में प्रकरण दर्ज कर मुक्तिधाम को मुक्त करने की मांग की गई है परंतु अभी तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं होने से रोजगार गारंटी , सौंदर्यीकरण आदि का कार्य प्रभावित हो रहा है ग्राम हित मे कार्य न हो पाने और अवैधानिक रूप से पट्टा बनाये जाने से नाराज ग्रामीण बड़ी संख्या में राजिम तहसीलदार के समक्ष उपस्थित होकर मुक्ति धाम को कब्जा मुक्त कराने की मांग किया है। नहीं होने की दशा में ग्रामीण उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।

Related Articles

Back to top button