https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

अधिकारी-कर्मचारी आचार संहिता में व्यस्त कार्यों की गुणवत्ता पर लगा प्रश्न चिन्ह?

छुरा । छत्तीसगढ़ लोक निर्माण विभाग द्वारा मड़ेली-जरगांव मार्ग पर घुनघुट्टी नाला पर उच्च स्तरीय पुल का निर्माण का कार्य चल रहा है, जिसकी गुणवत्ता पर लगातार प्रश्न चिन्ह लग रहा है कार्य देखने नहीं विभाग के इंजीनियर आते हैं और नहीं ठेकेदार के इंजीनियर कार्यों की देख-रेख करते हैं पूरा कार्य स्थानीय राज मिस्त्री के माध्यम से किया जा रहा है।
प्रदेश में आचार संहिता होने की वजह से सभी अधिकारी कर्मचारी चुनाव ड्यूटी में है इसका पूरा लाभ ठेकेदार उठा रहे है, समय पर कार्य नहीं होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, उक्त मार्ग से प्रसिद्ध धार्मिक स्थल जतमई, घटारानी जाने का छोटा रास्ता होने की वजह से लोगों की गाडिय़ां फस रही है, पुल निर्माण के साथ-साथ यहां पर किनारे से अस्थाई सड़क की आवश्यकता थी जिसे नहीं बनाया गया है जिस पर मोटरसाइकिल तो मुश्किल से निकलती है जिसमें कार व बड़ी गाडिय़ां लगातार फस रही है जिससे लोगों को परेशानी होती है जो बाहर से यहां दार्शनिक स्थलों का दर्शन करने आते हैं और शॉर्टकट के चक्कर में इस मार्ग पर घुस जाते हैं और पूरक सड़क नहीं होने की वजह से अक्सर छोटी गाडिय़ां फंस जाती है जिससे यात्री काफी परेशान होते हैं इस संबंध विभाग के ठेकेदार व इंजीनियर से चर्चा कर जानकारी के लिए हमारे संवाददाता द्वारा फोन किया गया इंजीनियर व ठेकेदार द्वारा फोन रिसीव नहीं किया गया, उक्त पुल का निर्माण ठेके की राशि 2, 88, 64, 800 (दो करोड़ अठ्ठायासी लाख चौसठ हजार आठ सौ रुपये) एक मुश्त है।
कार्य आदेश 25 जनवरी 2022 को किया जाना है एवं पूर्णता दिनांक 24 दिसंबर 2022, 10 महीना में किया जाना था, किंतु दिसंबर 2023 होने वाला है पूर्णता से लगभग 1साल देरी से चल रहा है अब इसमें यह देखना है कि ठेकेदार को शासन द्वारा पुल निर्माण में देरी के लिए जुर्माना की व्यवस्था या देरी के नाम पर पुल निर्माण हेतु अन्य राशि का प्रावधान कर ठेकेदार को उपकृत किया जाएगा, पुल की लंबाई 90 मीटर है कुल पिलर 9 नग, पहुंच मार्ग मड़ेली की ओर135 मी.और जरगांव की ओर105 मी.कुल लंबाई 240 मीटर है पुल का निर्माण कार्य की मांग लगातार क्षेत्र के लोगों के द्वारा किए जाने पर कार्य स्वीकृत हुआ है अत: गुणवत्ता में ध्यान नहीं देने से ग्रामीणों ने नाराजगी जाहिर की है।

Related Articles

Back to top button