दंतेवाड़ा में पूजित अक्षत कलश यात्रा निकाली गई
दंतेवाड़ा । रविवार को मांईजी की धर्मनगरी शक्तिपीठ दंतेवाड़ा में सैकड़ों रामभक्तों की उपस्थिति में श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अयोध्या से लाकर हनुमान मंदिर में रखे गए पूजित अक्षत कलश की भक्य शोभायात्रा धुमधाम के साथ निकाली गई। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की रचना के अनुसार दंतेवाड़ा जिले में रामलला की स्थापना को लेकर घर घर पूजित अक्षत वितरण किया जाना है। इस दौरान प्राण प्रतिष्ठा में हर घर की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए अक्षत कलश यत्रा का आयोजन किया गया। शोभायात्रा की शुरूआत दोपहर 12 बजे दिव्य जीवन संघ श्री शिवानंद आश्रम गुमरगुंडा के स्वामी श्री विशुद्धानन्द सरस्वती जी के सानिध्य में की गई। कलश यात्रा प्रारंभ होने से पूर्व कलश पूजन के लिए दंतेवाड़ा के नवनिर्वाचित विधायक चैतराम अटामी भी हनुमान मंदिर पहुंचे और पूजित अक्षत कलश को प्रणाम कर सभी रामभक्तों को शुभकामनाएं देकर यात्रा की शुरूआत करवाई। कलश यात्रा नगर के बस स्टेंड स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर से प्रारंभ होकर बस स्टेंड चौराहे से मुख्य मार्ग से गुजरते हुए जय स्तंभ चौक पहुंची जहां से वापस टर्न होकर वापस मुख्य मार्ग के दूसरी ओर से होते हुए यात्रा हनुमान मंदिर परिसर में आकर संपन्न हुआ। अक्षत कलश यात्रा में बड़ी संख्या में गायत्री परिवार की महिलाएं, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ, विश्व हिन्दु परिषद, हिन्दु जागरण मंच, बजरंग दल, एकल अभियान, दुर्गा वाहिनी के सदस्य समेत बड़ी संख्या में नगरवासी भी शामिल हुए। यात्रा के दौरान चौक चौराहों पर जमकर आतिशबाजी की गई। नन्हे बच्चे हाथों में भगवा ध्वज लिए जय श्री राम के जयघोष रास्ते भर लगाते उत्साह के साथ यात्रा में चलते रहे। कलश यात्रा समापन उपरांत राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सभी 8 प्रखण्डों से आए प्रखण्ड प्रमुखों को अक्षत कलश, पत्रक एवं रामजन्म भूमि मंदिर की प्रिंटेड फोटो वितरण किया गया। गौरतलब है कि 22 जनवरी 2024 को शुभ मुहूर्त में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कर कमलों द्वारा होना सुनिश्चित हुआ है। सभी देश वासियों को 1 जनवरी से राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ/विहिप के स्वयं सेवकों द्वारा घर घर पहुंचकर अक्षत पत्रक देकर श्री रामजन्मभूमि तीर्थ स्थल अयोध्या आने का निमंत्रण दिया जाएगा।