https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

हिप्नोटाइज करके ठगी करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह पुलिस की गिरफ्त में

डोंगरगढ़। प्रार्थिया कंचन टेम्भुलकर कालका पारा डोंगरगढ़ जिला राजनांदगंाव ने दिनांक- 24.04.2024 को थाना डोंगरगढ़ में एक लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि दिनांक- 13.04.2024 के प्रात: लगभग 10:00 बजे सांई रथ के साथ 04 अज्ञात व्यक्तियों द्वारा घर के पास आकर चारों आरोपीगण एक राय होकर पुजा-पाठ का ढोंग करते हुये प्रसाद खिलाकर व अगरबत्ती जलाकर पूजा करने तथा पति एवं बच्चों के साथ दिनांक- 26.04.2024 तक कोई गंभीर हादसा होने का भय दिखाकर हिप्नोटाईज (सम्मोहन) करके प्रर्थिया को सांई बाबा में घर में रखे पुरा सोना चांदी पैसा को चढ़ा दो कहने पर आरोपियों के झांसे में आकर प्रार्थिया कंचन टेम्भुलकर घर में रखे सोने का नेकलेस 1, सोने का चैन 2 नग, सोने का टाप्स 2 नग, सोने का झुमका 02 नग किमती- 330000/-रू0 का आभूषण को निकालने पर चारों आरोपीगण द्वारा एक राय होकर ठगी करके महाराष्ट्र अमरावती अपने घर लेकर चले गये थे जिसकी रिपोर्ट होते ही श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय राजनांदगंाव श्री मोहित गर्ग एवं अति पुलिस अधीक्षक महोदय श्री राहुल देव शर्मा व श्रीमान पुलिस अनुविभागीय अधिकारी महोदय डोंगरगढ़ श्री आशिष कुंजाम से विवेचना हेतु दिशा-निर्देश प्राप्त कर दिये गये निर्देशों का पालन करते हुये अज्ञात आरोपियों का पता तलाश किया गया जो पतासाजी दौरान थाना डोंगरगढ़ की पुलिस टीम व सायबर सेल की मदद से आज दिनांक 04.05.2024 को आरोपीगणों को ठगी किये माल व ठगी में इस्तेमाल हुये सांई रथ वाहन क्र0 एमपी 20 एफ 4206 को जप्त किया गया है एवं आरोपीगणों को गिरफ्तार किया गया है जिन्हे माननीय न्यायालय के समक्ष रिमाण्ड पर पेश की जायेगी। छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश के किसी भी थाना में सांई रथ में आकर चोरी, लूट या हिप्नोटाईज करके ठगी करने वाले गिरोह के संबंध में कोई रिपोर्ट दर्ज हुआ होगा तो थाना डोंगरगढ़ से संपर्क कर जानकारी ले सकते हैं। आम लोगों से अपील है कि इस प्रकार के ठग गिरोह के झांसे में न आये ऐसे गिरोह कहीं दिखाई देता है तो नजदीकी थाना को सूचित अवश्य करें। उक्त्त आरोपीगण को गिरफ्तार करने में निरीक्षक सी0आर0 चन्द्रा, उपनिरीक्षक राजेश कुमार, आरक्षक- चमन कुमार साहू, नेहा (अशोक) बंजारे एवं सायबर सेल के प्र0आरक्षक बंसत राव, आरक्षक आदित्य, आरक्षक अवध राम साहू का विशेष योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button