पंडरिया विधायक ममता चन्द्राकर ने 85 परिवार को आवासीय पट्टा बांटा
कवर्धा । नगर पंचायत पांडातराई में राजीव गांधी आश्रय योजनांतर्गत आवासीय पट्टा वितरण कार्यक्रम में शामिल हुई विधायक श्रीमती ममता चंद्राकर जी ने 85 परिवारों को आवासीय पट्टा प्रदान किया। जनप्रतिनिधियों ने अपने हाथो से आवासीय पट्टा वितरण कर बधाई व शुभकामनाएं दी। आवासीय पट्टा पाकर हितग्राही भी गदगद हुए। विधायक श्रीमती ममता चंद्राकर सभी परिवारों को बधाई व शुभकामनाएं देते हुए सभी वार्डो के हितग्राहियों का नाम पढ़कर हितग्राहियों को अवगत कराया। उन्होनें सभी पात्र परिवारों को पट्टा के लिए बधाई व शुभकामनाएं दी। आगे विधायक ने कहा कि हमारी सरकार गरीबों की सरकार है हमारी सरकार जनता से वादा किया है उसको हमारी सरकार पूरा कर रहे है आपके माध्यम से पात्र हितग्राहियों के परिवारों को उनके हक-अधिकार प्रदान करते हुए राजीव गांधी आश्रय योजनांतर्गत आवसीय पट्टा प्रदान किये है। पट्टा पाकर हितग्राही भी गदगद हुए। उन्होनें निर्देशित करते हुए कहा कि मूलभूत समस्याओं को विशेष ध्यान रखे तथा शासन की सभी योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने व सुविधा उपलब्ध कराये जाने को कहा इस अवसर पर अध्यक्ष न.पं. पांडातराई फिरोज खान, उपाध्यक्ष संतोष गेड्रे, ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष पंडरिया नविन जायसवाल, विधायक प्रतिनिधि जुगलकिशोर पांडे, गुरुदत्त शर्मा, सरपंच संघ अध्यक्ष स.लोहारा रूपेंद्र वर्मा, राजेंद्र मारकंडे, तीरथ मरकाम, भीषण तिवारी, पुष्कर लहांगीर, अजय, वैभग ठाकुर, आशीष साहू सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित रहें।