https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

पूर्व मंत्री प्रेमप्रकाश पांडेय ने राम मंदिर में की पूजा अर्चना

भिलाई । श्रीराम जन्मोत्सव समिति के संरक्षक एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेमप्रकाश पाण्डेय द्वारा राम मंदिर लेबर कैम्प जामुल में भगवान श्रीराम की पूजा अर्चना की गई। तत्पश्चात मंदिर से एक मु_ी अन्न दान प्राप्त कर रामनवमी की महाप्रसादी एवं भोग के लिए पाण्डेय द्वारा द्वार-द्वार जाकर एक मु_ी दान लिया गया। इस दौरान घर घर मे पाण्डेय का स्वागत आरती पुष्पहार पुष्पगुच्छ एवं पुष्पों की वर्षा से करते हुए किया गया। हनुमान मंदिर लेबर कैम्प जामुल मे एक मु_ी दान का महत्व बताते हुये पाण्डेय ने अपने संबोधन में कहा कि कोई भी कार्य छोटा या बड़ा नहीं होता प्रत्येक घर से एक मु_ी दान यह छोटा कार्य नहीं है जिस प्रकार सेतु निर्माण में एक छोटी सी गिलहरी ने भी अपना सहयोग प्रदान किया है जिससे श्री राम की कृपा उस गिलहरी को मिली। हम सभी के लिए भी यह सौभाग्य की बात है कि रामनवमी के महाप्रसादी मे घर घर से दान लिया जा रहा है और उसी से महाप्रसादी बनाया जायेगा क्योकि प्रभु भक्ति भी प्रभु कृपा से ही संभव है। पाण्डेय ने कहा कि विगत 38 वर्षो से रामनवमी की भव्य शोभा यात्रा निकाली जा रही है जिसमें कई हजार रामभक्त भव्य शोभा यात्रा में सम्मिलित होकर प्रभु श्रीराम के प्रति अपनी भक्ति का परिचय देते हैं एवं उनके आदर्शों का पालन करने का संकल्प लेते हैं। कार्यक्रम में कोर विंग अध्यक्ष अरुण सिंह, युवा अध्यक्ष यशवंत सिंह राजपूत, जिला उपाध्यक्ष एवं जामुल पालिका के पूर्व अध्यक्ष पार्षद रेखराम बंछोर, महिला अध्यक्ष श्रीमती प्रिया गुप्ता, संजय यादव, हलधर साहू, रामचन्द्र साहूू, राजकुमार काम्बले, विजय राव, दीपक, अनूप राय, अमित राय, दिलीप सिंह, राहुल राय, बबलू कुशवाहा, खोमलाल साहू, पुनीत सिन्हा, राधा साहू, लक्षमी, कल्पना पटेल, रामेश्वरी साहू, शांती साहू, मंगलीन, रामविलास पटेल आदि रामभक्त उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button