नपं अध्यक्ष ने पार्षदों के साथ किया शपथ ग्रहण

गीदम । गीदम में शनिवार को शहर सरकार का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न हुआ । इस मौके पर सबसे पहले नपं अध्यक्ष रजनीश सुराणा ने पद एवं निष्ठा की शपथ ली इसके बाद सभी वार्डो के निर्वाचित पार्षदों ने भी शपथ ग्रहण किया । पुराने बस स्टैंड परिसर में हुए इस आयोजन में गीदम एसडीएम विवेक चन्द्रा ने सभी नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं पार्षदों को शपथ दिलाया ।
इस मौके पर विधायक चैतराम अटामी, पूर्व वन मंत्री महेश गागड़ा, जिलाध्यक्ष भाजपा संतोष गुप्ता , जिला पंचायत उपाध्यक्ष अरविंद कुंजाम, पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष मनीष सुराना , पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष अभिलाष तिवारी, नवीन विश्वकर्मा, वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पर्यटन मंडल पूर्व उपाध्यक्ष विजय तिवारी, राजेश झल्लर गुप्ता , भाजपा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष ममता गुप्ता, ग्राम पंचायत हारम क्रमांक १ सरपंच प्रमिला सुराना समेत अन्य कार्यकर्ता एवं नगरवासी उपस्थित रहे।
माधुरी गुप्ता बनी नगर पंचायत उपाध्यक्ष – शपथ ग्रहण समारोह के तुरंत बाद नगर पंचायत कार्यालय में उपाध्यक्ष पद के लिए चुनाव प्रक्रिया हुई जिसमे भाजपा की माधुरी गुप्ता निर्विरोध उपाध्यक्ष चुनी गई । गौरतलब है कि माधुरी गुप्ता नगर के वार्ड क्रमांक ११ की पार्षद हैं। परिणाम आने के बाद भाजपाइयों ने आतिशबाजी कर मिठाइयां बांटी।