https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

भाजपा ने मोर आवास मोर अधिकार के लिए अकबर के कार्यालय का घेराव किया

कवर्धा । सांसद संतोष पांडेय , जिला बीजेपी अध्यक्ष अनिल ठाकुर , प्रदेश बीजेपी महामंत्री विजय शर्मा , पूर्व पंडरिया विधायक, मोतीराम चंद्रवंशी , पूर्व विधायक अशोक साहू , पूर्व विधायक अशोक साहू , पूर्व विधायक सियाराम साहू , पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रामकुमार भट्ट ,विधान सभा प्रभारी राजेंद्र वैष्णव कवर्धा जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि दिनेश चंद्रवंशी , जिला बीजेपी उपाध्यक्ष नितेश अग्रवाल , जिला बीजेपी उपाध्यक्ष संतोष पटेल , जनपद उपाध्यक्ष वीरेंद्र साहू ,जिला बीजेपी उपाध्यक्ष देव कुमारी चंद्रवंशी , प्रतिपक्ष नगर पालिका कवर्धा और प्रदेश कार्य समिति सदस्य भाजयुमो उमंग पांडेय , पार्षद प्रतिनिधि अनिल साहू और सेकडो भाजपाइयों ने कवर्धा विधायक एवं केबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर के कार्यालय का घेराव किया । मोर आवास मोर अधिकार कार्यक्रम के तहत कवर्धा विधानसभा क्षेत्र के विधायक मोहम्मद अकबर के कार्यालय घेराव कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ प्रदेश के सहप्रभारी आदरणीय नितिन नवीन जी की उपस्थिति में संपन्न हुआ ।कार्यक्रम में नितिन नवीन जी के स्वागत उपरांत सभी वक्ताओं ने अपनी बात रखी तत्पश्चात जुलूस के माध्यम से व बैलगाड़ी के माध्यम से विरोध प्रदर्शन करते हुए विधायक कार्यालय घेरव के लिए सभी कार्यकर्ता पहुंचे । पूर्व विधायक अशोक साहू ने कहा की छत्तीसगढ़ और कवर्धा में कानून व्यवस्था चरमराई हुई है महिलाए , बेटियां सुरक्षित नहीं है । जिला बीजेपी उपाध्यक्ष देव कुमारी चंद्रवंशी ने कांग्रेस सरकार की आलोचना करते हुए कहा की छत्तीसगढ़ कि कांग्रेस की सरकार की कारगुजारीयो के चलते छत्तीसगढ़ की जनता हलाकान है शराबबंदी का वादा करने वाली सरकार के संरक्षण में पूरे छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार और अपराध का दायरा बढ़ता जा रहा है माताएं बहने ,छोटी छोटी बच्चियां सुरक्षित नहीं है जिसकी मुख्य वजह है गांजा ,जुआ,सट्टा व नशीले पदार्थों का घर-घर दरवाजे तक पहुंचना ।शराब माफिया भू माफिया और अन्य भ्रष्टाचार छत्तीसगढ़ में चरम सीमा पर है। कवर्धा जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि ने बताया की पूरे जिले में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है और कानून व्यवस्था चरमराई हुई है । जिला बीजेपी उपाध्यक्ष संतोष पटेल ने कहा की कांग्रेस सरकार की गलत नीतियों के कारण लाखो परिवार झोपड़ी में रहने को मजबूर है लेकिन कांग्रेस की सरकार भ्रष्टाचार में व्यस्त है ।

Related Articles

Back to top button