https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

पुणे में छोटी मेहरा और सुखनंदन ने गोल्ड मेडल जीतकर कवर्धा का नाम किया रोशन

कवर्धा । 21 वी राष्ट्रीय पैराएथलेटिक्स स्पर्धा पुणे में सुखनंदन निषाद ने इस प्रतियोगिता का एफ 42 कैटेगरी के 100 मीटर दौड़ स्पर्धा में गोल्ड मैडल प्राप्त कर भारत का सबसे तेज धावक बना। सुखनंदन निषाद ने लांग जम्प में भी कांस्य पदक सहित कुल 02 पदक प्राप्त किया।
छोटी मेहरा का रहा दबदबा -कबीरधाम जिले के छोटे कद की दिव्यांग खिलाड़ी छोटी मेहरा का दबदबा देखने को मिला। सीनियर वर्ग में एफ 40 वर्ग के खिलाड़ी छोटी मेहरा ने गोलाफेंक एवं चक्र फेंक दोनों स्पर्धा में 02 गोल्ड मैडल प्राप्त किया ।21 वीं रास्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 को पैराओलंपिक कमेटी ऑफ इंडिया द्वारा छत्रपति शिवाजी स्टेडियम पुणे(महाराष्ट्र)में दिनांक 17 से 20 मार्च 2023 को आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में सम्पूर्ण भारत के 28 राज्य एवं केंद्र शासित प्रदेशों के दियांग खिलाडिय़ो शामिल हुए थे । प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ से 08 दिव्यांग खिलाड़ी एवं कोच व मैनेजर कुल 1 1 सदस्यीय टीम ने छत्तीसगढ़ की ओर से इस इस रास्ट्रीय प्रतिस्पर्धा में भाग लिया। इस रास्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए छत्तीसगढ़ टीम का कोच वसीम रजा एवं टीम मैनेजर निरंजन साहू को नियुक्त किया गया था।साथ ही छत्तीसगढ़ पैरा स्पोर्ट्स के सचिव डिकेश टंडन भी टीम के साथ शामिल थे। छत्तीसगढ़ टीम कोच प्रधान आरक्षक वसीम रजा कुरैशी जिनके द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि कबीरधाम जिले के पुलिस अधीक्षक डॉ लाल उमेद सिंह के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे तथा उप. पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री कौशल किशोर वासनिक के मार्गदर्शन व रक्षित निरीक्षक श्री महेश्वर सिंह के कुशल दिशा निर्देश पर करपात्री स्टेडियम में पूर्व कई वर्षों से विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं/भर्ती प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिसमें स्वयं पुलिस कप्तान एवं जिले के वरिष्ठ अधिकारी गणों के द्वारा समय-समय पर अपनी उपस्थिति देकर युवक-युवतियों तथा खिलाड़ी गणों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया जाता है। इसी के फलस्वरूप उक्त खिलाड़ी गणों के द्वारा अपना बेहतर प्रदर्शन कर जिले का नाम गौरवान्वित किया गया है। इन चयनित खिलाडिय़ों को आगामी अंतरास्ट्रीय एवं एशियाई पैराओलंपिक चैंपियनशिप में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे।
इन सभी विजेता दिव्यांग खिलाडिय़ों का कवर्धा आने पर ,पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे, द्वारा दोनों खिलाडिय़ों एवं कोच का पुष्पगुच्छ से सम्मान किया गया।एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

Related Articles

Back to top button