https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

भाजपा-कांग्रेस प्रत्याशी का गांव गांव में जबरदस्त स्वागत

तिल्दा-नेवरा । बलोदा बाजार विधान सभा इस वक्त सबसे अत्यधिक चर्चा में बन गई है कारण इस विधान सभा में दोनो पार्टियों ने लोक प्रिय उम्मीदवार को मैदान में उतारा है और दोनो की गांव अंचलों में लोग पूर्व से जान रहे है। इस कारण इस व्यक्त ज्ञानी भी चिंतित है कारण ज्ञानियों को इस बार भाव न काग्रेस में मिल रहे है।
बीजेपी में बलौदाबाजार विधानसभा के उम्मीदवार बीजेपी के टक राम वर्मा कांग्रेस के शैलेश नितिन त्रिवेदी दोनो प्रत्याशी जब गावो में जा रहे है तो जनता दोनो की ओर देख रही है स्वागत भाषण भी सुन रही है हर गांव की स्थिति एक जैसी है ग्रामीण दोनो की सभा में समलित होते है। ओर दोनो को अपना समर्थन दे रहे है इस हालत में ग्रामीण अंचलों में कुछ स्मीकरण अभी नहीं दिख रहे है। इस बार का चुनाव कहे तो अनोखा है लेकिन काग्रेस उत्साह में अधिक है। तिल्दा नेवरा, सुहेला, हिरमी, बलौदाबाजार का चुनावी माहौल देखने से ऐसा लगता है की अभी से चुनाव प्रचार में दोनो प्रत्याशी दिन रात मेहनत कर रहे है। नामांकन रैली में विधायक प्रमोद शर्मा के काग्रेस में सम्मलित होने से बीजेपी के नेता इस को बीजेपी का फायदा बता रहे है लोगो में चर्चा यह है की बीजेपी समर्थक जो विधायक के साथ गए थे जोगी काग्रेस में वे अब बीजेपी में वापसी की तयारी कर रहे है तो कुछ लोग विधायक के साथ काग्रेस में जा चुके है। बलौदाबाजार में अब काग्रेस और बीजेपी के बीच मुकाबला होगा कारण इस बार तीसरा विकल्प अब तक सामने नहीं आया है और न ही कोई संभावना है। इस तरह इस वक्त बीजेपी और काग्रेस अपने अपने स्तर पर कार्यकर्ताओं को चुनावी रण में गांव गांव भेज माहौल बनाने में लग गए है।

Related Articles

Back to top button