https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

ग्रामीणों की समस्याएं सुनने बारसुर पुलिस ने लगाई जनचौपाल, अपराधों से बचाव संबंधी जानकारी दी

गीदम । दन्तेवाड़ा एसपी सिद्धार्थ तिवारी के दिशा निर्देशन , एएसपी आर के बर्मन के मार्गदर्शन व एसडीओपी आशारानी के पर्यवेक्षण व बारसुर थानां प्रभारी सुरेंद्र पामभोई के नेतृत्व में बारसुर थानां क्षेत्रान्तर्गत पूरनतरई गांव में थानां स्टाफ द्वारा मंगलवार को जनचौपाल लगाकर ग्रामीणो की समस्याएं सुनी गई । इस दौरान गांव की वर्तमान परिस्थितियों , नक्सली समस्याओ व धान खरीदी आदि की जानकारी ग्रामीणो से ली गई । उपस्थित ग्रामीणो को सायबर अपराध , ऑनलाइन ठगी , बैंकिंग फ्राड , शोशल मीडिया के माध्यम से होने वाले अपराध तथा सड़क दुर्घटनाओ से बचने सुरक्षित यातायात के नियम , नशे के दुष्परिणाम आदि की जानकारी देकर इन अपराधों से बचाव के तरीके बताए गए। इसी प्रकार अपराधों से दूर रहने , कानून का पालन करने तथा बाहरी संदिग्ध व्यक्तियों की जानकारी तत्काल पुलिस को देने हेतु जागरूक किया गया। वही छोटी छोटी समस्याओं पर त्वरित निराकरण किया गया तथा शासन की विभिन्न योजनाओं की जानकारी देकर ग्रामीणो को उसका लाभ लेने की समझाइस दी गई । साथ ही साथ सामानों के विक्रय करने आने वाले बाहरी व्यक्तियों / फेरी वालों की मुसाफिरी दर्ज
उपरांत ही थाना क्षेत्र में विक्रय की अनुमति दी जा रही है। व बिना मुसाफिरी दर्ज कराये थाना क्षेत्र में फेरी लगाने वालों की जानकारी प्राप्त होने पर तत्काल पुलिस सूचना देने आम नागरिकों को जन चौपाल के माध्यम से प्रेरित किया गया। साथ ही उपस्थित ग्रामीणों को पुलिस विभाग द्वारा अभिव्यक्ति एप के संबंध में जानकारी देते हुये महिलाओं को एप डाउनलोड कराया गया व यातायात नियमों, सायबर क्राइम, ऑन लाईन ठगी, गुड टच बेड टच, महिलाओं की सुरक्षा, बालक एवं बालिकाओं की सुरक्षा कानूनों की जानकारी दी गई। साथ ही बाल संरक्षण, चाईल्ड लाईन 1098 सेवा, पुलिस हेल्प लाईन 100, 112 महिला हेल्प लाईन नं0 181, बाल विवाह, किशोर सशक्तिकरण, घरेलु हिंसा एवं बाल कल्याण योजनाओं की भी जानकारी दिया गया। साथ ही बच्चों को पॉक्सो एक्ट, जे0जे0 एक्ट के बारे में भी जानकारी दिया गया। साथ ही किसी प्रकार की समस्या होने पर थाना बारसूर के शासकीय मोबाइल नं0 94791- 94314 पर संम्पर्क करने की समझाईश दिया गया । 

Related Articles

Back to top button