https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

शक्ति केन्द्रों और बूथों को सशक्त कर विजय लक्ष्य पर फोकस कर रही भाजपा:प्रदीप

महासमुंद । भाजपा शीर्ष संगठन के निर्देशानुसार 10 दिवसीय बूथ सशक्तिकरण अभियान
झालखम्हरिया शक्तिकेन्द्र में बूथ सशक्तिकरण अभियान को लेकर जिला संयोजक प्रदीप चंद्राकर ने कहा कि भाजपा पूरे प्रदेश में एकसाथ सभी विधानसभा के शक्तिकेन्द्रों और बूथों को सशक्त कर विजय लक्ष्य पर फोकस कर रही है। मेरा बूथ सबसे मजबूत भाजपा का प्रारम्भ से ही संगठनात्मक कार्यक्रम रहा है। चंद्राकर ने कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार के जूठे वायदे और इरादे से छली गयी जनता को भाजपा में उम्मीद की किरण दिखाई दे रही है। कांग्रेस सरकार के वादाखिलाफी से पीडि़त जनता को उनका हक अधिकार दिलाने भाजपा कार्यकर्ताओं ने हर मुद्दे पर सड़कों की लड़ाई लड़ी है, जेल तक गए है। 17 से 27 मार्च तक महासमुन्द जिले में आयोजित बूथ सशक्तिकरण अभियान को लेकर प्रदीप ने बताया कि जिले की सभी 4 विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा जिलाध्यक्ष रूपकुमारी चौधरी के नेतृत्व प्रबंधन और मार्गदर्शन में सभी महत्वपूर्ण प्रशिक्षण और बैठक सम्पन्न हो चुकी है। और दायित्वों का निर्धारण कर दिया गया है। झालखम्हरिया शक्ति केंद्र में बूथ सशक्तिकरण अभियान के अवसर पर उपस्थित प्रदीप चन्द्राकर ने भाजपा ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष श्याम साकरकर की उपस्थिति में अभियान की सफलता में सक्रियता से भागिदारी निभाने की हर्ष जताते हुए अभियान के विस्तारक राकेश चंद्राकर, संयोजक त्रिलोचन साहू, बूथ अध्यक्ष यशवंत साहू, पालक हृदयराम साहू का भाजपा गमछा और पुष्पगुच्छ भेंट किया। ग्रामीण मण्डल श्याम साकरकर ने भी उपस्थित कार्यकर्ताओं को इस महाभियान जुटने का आह्वान करते हुए कहा कि हम सभी का सहयोग इस मण्डल क्षेत्र में निरंतर प्राप्त होता रहेगा और आपसी सामंजस्य बनाकर हम बूथ सशक्तिकरण के अभियान को निश्चित समयावधि में अवश्य ह पूरा करेंगे। इस अवसर पर विस्तारक राकेश चन्द्राकर द्वारा शक्ति केंद्र के बूथों का समय निर्धारित करते हुए आगामी कार्यो की रूपरेखा तय किया।

Related Articles

Back to top button