https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

कबीर साहब के बताए रास्ते पर चलें : पूर्व विधानसभा अध्यक्ष

कसडोल। बलौदाबाजार जिला लवन तहसील से 12 किलोमीटर की दूरी पर चंगोरपुरी धाम है। सदगुरु कबीर धनी धर्म साहब सेवा समिति एवं समस्त ग्रामवासी चंगोरीपुरी धाम द्वारा आयोजित पांच दिवसीय संत समागम समारोह में आज पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेता गौरीशंकर अग्रवाल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल ने भारी संख्या में उपस्थित संत समाज को संबोधित करते हुए अपने सारगर्भित उद्बोधन में कहा कि संत कबीर साहेब के बताए रास्ते पर ही चलकर सामाजिक सौहार्द की स्थापना की जा सकती है। उन्होंने कहा कि कबीर साहेब की ‘वाणीÓ आज भी प्रासंगिक है। उन्होंने कहा कि कबीर साहेब ने लोकधर्म को स्थापित किया। उनकी रचना हमारी धरोहर है। वे जीवनभर समाज सुधार और मानव कल्याण में लगे रहे। कबीर का दर्शन सम्पूर्ण जीवन की सच्चाई की व्याख्या करता है। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल ने आगे कहा कि संत कबीर के वचन को अगर कोई जीवन में उतार ले तो वह प्राणी मोक्ष को अवश्य ही प्राप्त कर लेगा।

Related Articles

Back to top button