मंडी उपाध्यक्ष चोवा साहू श्रीमहाभागवत महापुराण सप्ताह ज्ञान यज्ञ में हुए शामिल
कवर्धा । गुरुवार को कृषि उपज मण्डी कवर्धा के उपाध्यक्ष चोवा साहू ने विचारपुर पहुँच श्रीमद्भागवत महापुराण सप्ताह ज्ञान यज्ञ में सम्मिलित होकर प्रभु के सुंदर कथा का श्रवण किया और आशीर्वाद प्राप्त किया। साहू ने कहा कि आज शनिवार को कथा का अंतिम दिवस परीक्षित मोक्ष एवं भागवत चढ़ोत्तरी था, इस भागवत कथा महापुराण ज्ञान यज्ञ में सम्मिलित होकर मन तृप्त हो गया, इस कलियुग में श्रीमद् भागवत कथा के श्रवण से मोक्ष की प्राप्त होती है। श्रीमद् भागवत कथा के दौरान भागवताचार्य प्रशांत महाराज ने अपने प्रवचनों के दौरान बताई। उन्होने बताया कि भागवत कथा के सुनने और सुनाने मात्र से व्यक्ति भवसागर से पार हो जाता है। श्रीमद् भागवत कथा के श्रवण से ही गोकर्ण के भाई प्रेतात्मा धुंधकारी को प्रेत योनी से मुक्ति मिली थी। पितृ व प्रेतों की मुक्ति का भागवत ही सशक्त माध्यम है। प्राणी मात्र के प्रति प्रेम, करुणा, दया व मैत्री भाव रखने से परमात्मा शीघ्र प्रसन्न होते हैं। कृष्ण जन्म का प्रसंग सुनाते हुए कहा कि भगवान की लीला अपरंपार है। वे अपनी लीलाओं के माध्यम से मनुष्य व देवताओं के धर्मानुसार आचरण करने के लिए प्रेरित करते हैं।