छत्तीसगढ़

बीजाभांठा में मनाई गई कर्मा जयंती

उतई । पापमोचनी एकादशी के पावन पर्व पर साहू समाज ग्राम बीजाभाठा में भक्त माता कर्मा जयंती समारोह का आयोजन किया गया है ।आरती ,पूजा अर्चना, भव्य कलश शोभायात्रा गली भ्रमण कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ । इस अवसर पर अतिथि समागम मंचीय कार्यक्रम में रविशंकर साहू ( अध्यक्ष परिक्षेत्रीय साहू संघ जामगांव आर ), धनराज साहू (संयोजक न्याय प्रकोष्ठ तहसील साहू संघ पाटन) , यशवंत साहू (प्रोफेसर ,सह सचिव तहसील साहू संघ पाटन ) , पारखत साहू (सचिव परिषेत्रिय साहू समाज जामगांव आर ), रामनाथ साहू सरपंच बीजाभांठा , संतराम साहू स्थानीय अध्यक्ष पाहन्दा, डीआर साहू सेवानिवृत्त कृषि विस्तार अधिकारी बीजाभाठा उपस्थित हो अतिथियों ने माता कर्मा के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए सामाजिक संदेश के साथ उत्तबोधन किए । धनराज साहू संयोजक न्याय प्रकोष्ठ तहसील साहू समाज पाटन ने कहा की हमारा समाज संगठित और संयमित समाज है जी हमारी ताकत है यशवंत साव प्रोफेसर व तहसील साहू समाज सयुक्त सचिव ने कहा की साहू समाज संस्कारी समाज के साथ मेहनती समाज है और हमारा समाज अन्य समाज को लेकर चलने वाला समाज है लेकिन युवाओं , माताओं, बहनों को ध्यान रहे हमारे समाज की मर्यादा बनी रहनी चाहिए अन्य समाज का मिश्रण हमारे समाज में होने से बचना और बचाना है । रविशंकर साहू अध्यक्ष ने माता कर्मा की महिमा बताते हुए आगामी 9 अप्रैल को करेला में आयोजित परिक्षेत्र स्तरीय विशाल कर्मा जयंती की जानकारी दिए । इस अवसर पर परीक्षित साहू ,कोमल साहू , श्रीमती हेमलता साहू संगठन सचिव ,श्रीमती सरिता साहू ,श्रीमती प्रतिभा साहू , गंगा प्रसाद साहू , युधिष्ठिर साहू , पियूष साहू ,गौरव साहू ,कामता साहू , भारत साहू ,श्रीमती पुष्पा साहू ,श्रीमती धनेश्वरी साहू ,श्रीमती दुलेश्वरी साहू ,श्रीमती सुमित्रा साहू सहित समस्त स्थानीय पदाधिकारी एवं स्थानीय साहू समाज बीजाभाठा (जामगांव आर) उपस्थित रहे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button