सिंधी समाज न भगवान झूलेलाल की जयंती मनाई
गरियाबंद । भगवान झूलेलाल जी के जन्म दिवस के अवसर पर सिंधी व अन्य समाज के लोगों ने नगर के तिरंगा चौक पर इक_ा होकर खुशी एवं उत्साह से प्रसाद ग्रहण किया इस अवसर पर नगर के सभी समाज के लोगों ने अपनी उपस्थिति देकर सिंधी भाइयों को बधाई दी। इस अवसर पर विशेष रूप से नगरपालिका अध्यक्ष गप्पू मेमन व्यापारी संघ के अध्यक्ष हरीश भाई ठक्कर पालिका उपाध्यक्ष सुरेंद्र सोनटेके सिख समाज के बलदेव सिंह हुंदल मरौदा के सरपंच अभिमन्यु ध्रुव विशेष रूप से कार्यक्रम में उपस्थिति दीआज सुबह से ही सिंध समाज के द्वारा अपना त्यौहार भगवान झूलेलाल के जन्मदिन पर के अवसर पर उत्सव मनाने हेतु समाज के लोगों ने एक दूसरे से गले मिलकर बधाई दी तत्पश्चात दोपहर को नगर के प्रमुख तिरंगे चौक पर प्रसादी वितरण की व्यवस्था की गई इस अवसर पर गांव गांव से आए लोगों को लगातार 6 घंटे तक शरबत व प्रसाद वितरित किया जाता रहाआज का दिन सिंधी समाज के लोगों के लिए काफी महत्वपूर्ण माना जाता है क्योंकि आज के दिन ही भगवान झूलेलाल का जन्म हुआ था उन्होंने सभी समाज के लोगों को एक साथ जोड़ कर भाई बंधुत्व व सुख शांति से रहने की उपदेश दिया था ।इस पावन दिवस पर सुबह जल्द उठने की परंपरा है। इसके बाद भक्त किसी नदी, या तालाब पर पहुंच विधि विधान से भगवान झूलेलाल की आराधना करते हैं। अनुष्ठान के उपरांत पूजा सामग्री जल में प्रवाहित कर के भक्तजन सुख समृद्धि की प्रार्थना करते हैं। इसके उपरांत जलीय जीवों को चारा खिलाया जाता हैं, फिर लोगों में मीठे नमकीन चने, शरबत और मीठे का प्रसाद वितरित किया जाता है। फिर भगवान झूलेलाल के शांति और सद्भावना संदेश का प्रचार किया जाता है और उनकी कथाएं सुनाई जाती है और यात्रा निकाली जाती है। प्रभु झूलेलाल ने कहा है कि ईश्वर अल्लाह एक है, इन्सान को छूत अछूत, धर्मांतरण, ऊंच नीच, भेदभाव और घृणा छोड़ कर अपने दिलों में एकता, भाईचारा, मेल मिलाप, सहिष्णुता और धर्म निरपेक्षता का दीप जलाना चाहिए।उन्होंने श्रुष्टि के सभी मनुष्यों को एक परिवार की तरह रहने का संदेश दिया, ताकि समृद्धि के द्वार खुलें और खुशहाली बनी रहे।आज तिरंगा चौक पर स्थित कार्यक्रम में प्रमुख रुप से रामचंद्र मखीजा वीरभान दास अरोरा अजय अरोरा विनय दास वाणी मुकेश दास वाणी के साथ ही समाज के अन्य लोग उपस्थित रहे संध्या 6:00 बजे तक चले इस प्रसादी वितरण के बाद सिंध समाज के प्रमुख रामचंद्र मखीजा ने सभी समाज के लोगों को बधाई देते हुए उनके सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।इस अवसर पर सिंधी समाज के प्रमुख रामचंद्र मखीजा,वीरभान दास रोहरा,माधव दासवानी,माधव रोहरा,बलदेव सिंह हुंदल,जयराम रोहरा,प्रकाश रोहरा,राकेश रोहरा,मुकेश दासवानी,अजय रोहराविकास रोहरा,विनय दासवानी,रवि रोहरा,अर्जुन रोहरा,सेवक माखीजा,आलिया रोहरा,नीति रोहराशिवम रोहरा,जय दासवानी,अजय दासवानी,सुनील रोहरा,पम्मन रोहरा,उज्ज्वल रोहरा,अमित रोहरा,रमेश रोहरा,जमियत रोहरा,कन्हैया रोहरा,आशिष रोहरा,रितेश रोहरा,मुकेश रोहरा,विजय रोहरा,रोहित रोहरा,युवराज दासवानी।