https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

डॉक्टर के साथ हुई मारपीट की घटना के विरोध में लगाई काली पट्टी

पत्थलगांव । सूरजपुर जिला के एक डॉक्टर के साथ डयूटी के दौरान हुयी मारपीट के विरोध मे यहा के डॉक्टर एसोसियेशन के सदस्यों ने काली पटटी लगाकर विरोध प्रदर्शन किया। डॉक्टर एसोसियेशन ने सूरजपुर जिला हॉस्पिटल मे पदस्थ डॉक्टर के साथ हुयी मारपीट की घटना के पूरजोर विरोध करते हुये आरोपियों पर सख्त कार्यवाही की मांग करी है। साथ ही उनके द्वारा समस्त डॉक्टर की एक आवश्यक बैठक आहूत की थी। दरअसल सूरजपुर के जिला अस्पताल में इमरजेंसी वार्ड में ड्यूटी कर रहे डाक्टर अनीश कुमार इमरजेंसी ड्यूटी पर थे,शाम 4 बजे एक युवक को कोतवाली पुलिस के दो आरक्षक मुलाहिजा जांच और इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर आये थे,डॉक्टर अनीश उसका उपचार कर रहे थे कि डॉक्टर के चैंबर मे 10 से 12 लोग पहुंच अपने तरीके से इलाज करने का दबाव बनाने लगे,जिस पर डॉ. अनीश ने मना कर दिया और उन लोगों ने डयूटीरत डॉक्टर के साथ गालीगलौच करते हुये मारपीट शुरू कर दी,इस दौरान पुलिसकर्मी भी मौजूद थे,किसी तरह स्टाफ के लोगों ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया। घायल डॉ अनीश ने अपने साथ हुए मारपीट की शिकायत पुलिस से की,पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट और एसटी-एससी एक्ट की धारा के साथ एफआईआर दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया। डॉक्टर एसोसियेशन के सदस्यों ने कहा कि पुलिस ने अन्य आरोपियों को बचाते हुये यह कार्यवाही कर रही और कार्यवाही के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति कर रही है। उनका कहना था कि अन्य आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की जा रही है।।
सुरक्षा को लेकर बैठक करी आयोजित-सूरजपुर जिला अस्पताल के डॉक्टर साथ हुयी मारपीट मामले के बाद पत्थलगांव के डॉक्टर्स एसोसियेशन ने भी समस्त डॉक्टरो की दिन मंगलवार की देर शाम एक बैठक बुलायी थी,जिसमे एसोसियेशन के समस्त पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित थे। एसोसियेशन के सचिव डॉ आशीष अग्रवाल ने बताया कि ब्लाक के समस्त डॉक्टरो की बैठक बुलायी गयी थी,जिसमे डॉक्टर के साथ हुयी मारपीट की घटना का विरोध प्रदर्शन एवं डॉक्टरो की सुरक्षा को लेकर विचार विमर्श किया गया है। उनका कहना था कि डॉक्टरो के साथ होने वाली ऐसी घटना की रोकथाम हेतु कडे प्रावधान बनाने शासन को भी ध्यानाकर्षण कराया जायेगा,जिसके लिए जिलास्तर पर संगठन तैयार कर आगे की कार्य योजना बनायी जायेगी।।

Related Articles

Back to top button