https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

सरपंच,पंचों को शिक्षक ने शपथ दिलाई

उतर्ई । ग्राम पंचायत माहका कला में निर्वाचित सरपंच पंचगणों का शपथ समारोह मे शासन की ओर से नवनीत शिक्षक अरविंद कुमार साहू जी द्वारा सरपंच जितेंद्र कुमार वर्मा को गोपनिता की शपथ दिलाई पंचगण वार्ड क्रमांक 1 से ओम कुमारी ठाकुर श्री प्रभाकर वर्मा, रमाकांत बघेल, आरती जोशी ,गिरिजा कोसरे ,श्रीमती कांति ठाकुर, श्रीमती राधा ठाकुर श्री नाथूराम मांडवी, श्रीमती पदमा ठाकुर श्रीमती शकुनलता चक्रधारी ग्राम पंचायत सचिव बलदाऊ राम गेंदले ,रोजगार सहायक दीपमाला कोसरे ,कंप्यूटर सहायक लोकेंद्र , प्रदिप गजानन वर्मा ललित सिन्हा भगत राम, उमाशंकर ठाकुर ,गोपाल सिंह ग्रामीण शपथ समारोह में उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button