https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

नियमितीकरण पर रिसाली निगम का अभियान,4 दुकानों पर की कार्रवाई

रिसाली। चेतावनी और समझाइश का असर नहीं होने पर रिसाली नगर पालिक निगम ने कार्रवाई शुरू कर दी है। नियमितीकरण को नजरअंदाज करने पर निगम के अधिकारियों ने सरस्वती कुंज में अपना ताला जड़ दिया। 4 दुकानें और 1 मकान शामिल है। खास बात यह है कि नगर पालिक निगम रिसाली के आयुक्त आशीष देवांगन के निर्देश पर अधिकारी एक माह पहले समझाइश दी थी। वहीं पन्द्रह दिनों पहले यह कहते हुए नोटिस जारी किया था कि अवैध निर्माण करने वाले शासन की योजना के तहत नियमितीकरण के लिए दस्तावेज के साथ आवेदन प्रस्तुत करे। इसके बाद भी अवैध निर्माणकर्ताओं ने रुचि नहीं दिखाई। आयुक्त के आदेश पर सोमवार को राजस्व विभाग के प्रभारी अधिकारी संजय वर्मा के नेतृत्व में टीम ने सील बंद कार्रवाई की। इन दुकानों को किया सील- चंदा सोनी डेली निड्स दुकान, आशीष पटेल अंडर कंस्ट्रक्शन सूर्यकांत सेनापति कार सेंटर शॉप, कमलेश साहू आवासीय व व्यावसायिक दुकान, राजू लाल देवांगन ऑटो वर्क्स। निगम आयुक्त आशीष देवांगन ने अवैध निर्माण करने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं । उन्होंने कहा है कि बिना अनुमति मकान बनाने वालों कार्य बंद कराएं और जुर्माना वसूल करें साथ ही भवन अनुज्ञा लेने प्रेरित करें। आयुक्त ने बिना अनुमति मकान बनाकर निवास करने वालों से नियमितीकरण के तहत निगम से संपर्क कर भवन निर्माण प्रमाण पत्र लेने की अपील की है।

Related Articles

Back to top button