सीजीपीएससी परीक्षा परिणाम में हुए भ्रष्टाचार को लेकर भाजयुमो 19 जून को करेगा मुख्यमंत्री निवास का घेराव
नारायणपुर । भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर 19 जून को मुख्यमंत्री निवास का घेराव करने जा रही है आज इस क्रम में जिला भाजपा कार्यालय नारायणपुर मे प्रेस वार्ता रखी गई, भाजयुमो जिला प्रभारी जयराम दास ने बताया की प्रदेश सरकार ने समाज के हर वर्ग को छलने का काम किया है जिसमे युवा वर्ग भी शामिल है. पीएससी घोटाला महा घोटाला बनकर सामने आया है, उन्होंने कहा कि मेरिट सूची में शामिल अभ्यर्थियों के चयन को लेकर एक बड़ा विवाद सामने आया है, आयोग के चेयरमैन के पुत्र का चयन बिना किसी उपनाम के जारी करना संदेहास्पद है. इसी तरह टॉप 20 में चयनित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों तथा राजनीतिक दल के सदस्यों के रिश्तेदारों का नाम भी शामिल है. उन्होंने आगे कहा कि प्रशासनिक अधिकारियों के बच्चों तथा राजनीतिक दल के सदस्यों के रिश्तेदारों का चयन सामान्य बात हो सकती है लेकिन टॉप 20 में उनके ही रिश्तेदारों का चयन होना असामान्य है।भाजयुमो जिलाध्यक्ष पंकज जैन ने बताया कि युवा मोर्चा यह मांग करती है कि चयनित सूची को तत्काल प्रभाव से निरस्त कर पुन: परीक्षा ली जाए एवं आयोग के अध्यक्ष को निलंबित कर उच्च स्तरीय जांच कराई जाए इन सभी मांगों को लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा दिनांक 19 जून को मुख्यमंत्री निवास का घेराव करने रायपुर बड़ी संख्या में जाएगी।उक्त प्रेसवार्ता में प्रमुख रूप से भाजपा जिलाध्यक्ष रुपसाय सलाम, दिपेन्द्र भोयर, अविनाश देवांगन, मंगड़ू नुरेटी, संतनाथ उसेंडी, शांतु दुग्गा,बिटटू अंगीरा,प्रितेश जैन, प्रेमनाथ उसेडी, रैनू सलाम,हेमंत भोई, हरेश नाग, धनंजय बघेल,करण पटेल सहित अन्य कार्यकर्ता बंधु उपस्थित रहे।