https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

मेला मैदान के लिए पीएम आवास तोडफ़ोड़ की कार्रवाई के दायरे में

राजिम । शहर से लगे चौबे बांधा ग्राम में मेला उत्सव मैदान के लिए शासन द्वारा की जा रही कार्रवाई से नाराज होकर ग्राम के सरपंच दुलीचंद आड़े नेतृत्व में ग्राम के सैकड़ों ग्रामीण आज मुख्यमंत्री आवास, प्रभारी मंत्री और स्थानीय विधायक के पास पहुंचे। वहां उन्होंने शासन द्वारा कार्यवाही को ग्रामीणों के आशियाना छिन जाने का हवाला देकर रोकने की अपील की। सरपंच सहित ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री जिले के प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत को दिए पत्र में बताया कि 54 एकड़ भूमि शासन को लेना है जबकि 74 एकड़ भूमि प्रशासन ले रही है। इसके चलते 25 से अधिक मकान टूट जाएंगे और लोगों का रोजगार छिन जाएगा। वस्तुस्थिति की जानकारी के लिए मंत्री अमरजीत भगत के निर्देश पर अश्विनी मिश्र पहुंचे वहां उन्होंने एसडीएम, तहसीलदार, आर आई, पटवारी की उपस्थिति में वस्तुस्थिति की जानकारी इस पर एसडीएम तहसीलदार पटवारी ने कार्रवाई जारी होने की बात कही। काम कर रहे हैं जानकारी के मुताबिक उन्होंने कहा कि 54 एकड़ शासन की मंशा के अनुरूप मेला उत्सव मैदान के लिए अतिक्रमण में बसे लोगों को हटाया जा रहा है। जबकि ग्रामीणों को पूर्व में नोटिस तामिल किया गया है और इन्हें जुर्माना भी किया गया है।वही ग्रामीणों की माने तो ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने जुर्माना पटाया है। लेकिन जिस मकान को तोड़ा जा रहा है। उसमें कुछ मकान प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बने हुए हैं ऐसे में लोगों को अपना आशियाना छीनने का डर भी है। इस पर श्री मिश्रा ने कहा कि प्रशासन और जनता के बीच सामंजस्य बनाते हुए मेला उत्सव मैदान को निर्बाध रूप से पूर्ण किया जाना चाहिए और इसकी जानकारी वे मुख्यमंत्री तक पहुंचाएंगे। इस दौरान गांव के सरपंच दुलीराम आड़े, जीता राम, सुखद, शंकर, हेमलाल, चुम्मन, मायाराम आड़े सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button