https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

नवरत्न कंपनी एनएमडीसी बचेली लोडिंग प्लांट के रेक लोडर मशीन में लगी आग,करोड़ों की क्षति

बचेली । लौहनगरी बचेली के नवरत्न कंपनी एन एम डी.सी परियोजना के लोडिंग प्लांट में स्थापित रेक लोडर मशीन की मरम्मत के दौरान लगी भीषण आग एनएमडीसी की सुरक्षा में तैनात सी आई एस एफ बल के दमकल विभाग ने बुझाई आग मिली जानकारी के अनुसार रवीवार दिनांक 12 मार्च को प्रथम पाली में रेक लोडर मशीन में मरम्मत का कार्य गैस वेल्डिंग के माध्यम से की जा रही थीं गैस वेल्डिंग की जलती हुई कण कन्वेयर बेल्ट में गिरने के कारण आग लगने की अनुमान लगाई जा रही हैं। मशीन में आग की लपटे को धड़कते हुए देख मरम्मत में लगे कर्मचारी कन्वेयर बेल्ट को काट कर मशीन से गिरा दिया और सी आई एस एफ दमकल विभाग को इसकी सूचना दी सूचना मिलते ही सीआईएसएफ के जवान अग्निशमन वाहन के साथ आनन-फानन में घटनास्थल पहुंच कर आग पर काबू पाया एवं रेक लोडर के स्टेकचर को अधिक नुकसान होने से बचा लिया लोडर की मदद से ही मालगाड़ी की बोगियों मे आयरन ओर लोड की जाती है परियोजना के लिए यह रेक लोडर मशीन अहम महत्वपुर्ण है। मार्च महीना में अपने वार्षिक ल्क्ष्य को पुर्ण करने के लिए मशीन की उपयोग तीनो पाली में अधिक से अधिक उपयोग कर लाभ लिया जाता है विदित हो कि लोडिंग प्लांट कभी बंद नही रहती है। घटना के बाद द्वितीय पाली से ही अधिकारी एवं कर्मचारी उक्त रेक लोडर मशीन की मरम्त कार्य में जुट गए हैं। राहत की बात यह है कि घटना के दौरान कार्य कर रहे अधिकारी कर्मचारी सुरक्षित हैं एवं किसी प्रकार का कोई हताहत नहीं हुई।

Related Articles

Back to top button