स्वतंत्रता आंदोलन में आदिवासी समाज के बलिदान को भुलाया नहीं जा सकता: ध्रुव
छुरा । छत्तीसगढ़ के प्रथम स्वतंत्रता सेनानी शहीद वीर नारायण सिंह की शहादत दिवस सर्व आदिवासी समाज तहसील छुरा द्वारा स्थानीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में मनाया गया।
कार्यक्रम के प्रथम चरण में कोसमबुड़ा अमात – गोड़़ समाज भवन में पूजा अर्चना कर बाइक रैली के साथ युवाओं ने वीर नारायण सिंह के जयकारा लगाते हुए कार्यक्रम स्थल पहुंचे द्वितीय चरण में कार्यक्रम स्थल से सर्व आदिवासी समाज के बच्चे महिला पुरुष सैकड़ों की संख्या में कलश यात्रा लेकर सांस्कृतिक परंपरा रिलो नाच बाजा के साथ राजमहल पहुंचे।जहां राजमाता चंद्रकुमारी शाह राजकुमार यशपेन्द्र शाह ने कलश यात्रा का स्वागत किया तथा समाज प्रमुखों द्वारा राजपरिवार के सदस्यों का अभिनंदन कर न्यौता देकर कार्यक्रम स्थल आमंत्रित करके पुन: कार्यक्रम स्थल वापस हुए कार्यक्रम स्थल पर शहीद वीर नारायण सिंह एवं छत्रपति बड़ादेव की पूजा अर्चना समाज प्रमुखों द्वारा की गई एवं अतिथियों का स्वागत महुआ फूल, पीला पगड़ी, पीला चांवल, पीला पुष्प गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया गया। शहादत दिवस के अवसर पर पूरन सिंह ध्रुव जिला अध्यक्ष ध्रुव गोंड समाज ने कहा कि स्वतंत्रता के लिए आदिवासी समाज के द्वारा किए गए बलिदान को भुलाया नहीं जा सकता समाज एकजुट करने में वीर नारायण सिंह ने रास्ता दिखाया जो आज भी हमें उनके दिखाए मार्ग पर चलकर अपने हक और अधिकार को प्राप्त कर सकते हैं।
छत्तर सिंह ठाकुर जिला संरक्षक आदिवासी समाज गरियाबंद ने कहा कि शहीद वीर नारायण सिंह का इतिहास आदिवासियों का गौरव देता है रायपुर का जय स्तंभ चौक उनकी वीरता की गाथा और देश के युवाओं के लिए प्रेरणा है आदिवासी समाज के पुरखा जिस रास्ते पर चले हैं उन रास्तों पर भी हम सबको चलना चाहिए तभी हमारा समाज की हमारी संस्कृति बना रहेगा आदिवासी समाज बहुत सीधा और सरल होता है हम सब प्रकृति पूजक हैं छत्तीसगढ़ में हमारे आदिवासियों की संख्या बहुत अधिक है आज पूरे भारतवर्ष में आदिवासियों समाज द्वारा शहीद वीर नारायण की शहादत दिवस कार्यक्रम मना रहे हैं रहे हैं और हम सब को जागरूक होना होगा आर के ध्रुव अतिरिक्त सीईओ जनपद ने कहा कि समाज को संगठित करना होगा।
संगठित समाज ही प्रदेश और देश के विकास में सहभागी देता है समाज में व्याप्त बुराइयों को छोड़कर शिक्षा स्वास्थ्य में सुधार करना भी समाज का दायित्व है समाज को संगठित करके सुधारने का कार्य प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी तत्पश्चात नगर के आदिवासी छात्रावास विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आदिवासी नृत्य प्रस्तुति किया एवं नगर की विद्यालयों ने भी अपनी प्रस्तुति दिया कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रमुख रूप से समाज प्रमुख गण लेखराज धुर्वा सरपंच संघ अध्यक्ष, कौशल सिंह ठाकुर अध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज तहसील, तोकेश्वरी मांझी अध्यक्ष जनपद पंचायत, केशरी ध्रुव जिला पंचायत सदस्य गरियाबंद, भुवन लाल ठाकुर समाज प्रमुख, टंकेश्वर मरकाम अध्यक्ष राज गोड मड़ेली सर्कल, शिवदर्शन ध्रुव अध्यक्ष छुरा, मोहन ठाकुर जिला संरक्षक, सुधेराम ओटी अध्यक्ष छुरा अमात गोंड समाज, संतन सिंह ठाकुर सलाहकार, रंजीत ठाकुर अध्यक्ष छुरा राज, राम गोपाल संरक्षक छुरा सर्कल, फिरण सिंह ठाकुर छुरा सर्कल, सेवक राम उपाध्यक्ष फिगेश्वरी सर्कल, हेमलाल मरकाम सचिव, कंवल ध्रुव सलाहकार, आसाराम ध्रुव, बाबूलाल ध्रुव, होरीलाल धुव, उमेंद सिंह सॉरी राजगोंड समाज, विमल ठाकुर, महेश नागेश, हेमंत धुव, लीलाधर, गोकुल धुव, भूपेंद्र धुव, पुनितराम ठाकुर, रेख राम ध्रुव, कुलेश्वर मरकाम, परस सॉरी, कुलेश्वर दाऊ, हेमंत कंवर, कपिल ध्रुव, दारा सिंह ध्रुवा, महेश्वरी शाह, भगवती दीवान, लक्ष्मी ठाकुर हेमलता ध्रुव, शांति नागेश, जागृति ठाकुर, तुलेश्वरी कंवर, प्रेमवती ध्रुवा, रेखा प्रधान, परागा ध्रुव, काजल पैकरा, देव ध्रुवा, सुजाता, भावानी ठाकुर एवं हजारों की संख्या में समाज प्रमुखगण महिला पुरुष उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन पुराणिक नागेश एवं शीतल ध्रुव समाजसेवी ने किया।