https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने कलेक्ट्रेट में युवा दिवस पर सुना पीएम मोदी का संदेश

गरियाबंद । युवा महोत्सव के अवसर पर आज गरियाबंद जिला कलेक्ट्रेट के सभागृह एवं नगर पालिका में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने युवाओं को संबोधित किया जिसे सुनने के लिए भारी संख्या में महाविद्यालय एवं विध्यालय के छात्र-छात्राऐ उपस्थित थे इस अवसर पर कलेक्टर के सभागृह में जिलाधीश दिपक अग्रवाल एवं जिला पंचायत सी ई ओ रीता यादव ने युवाओं से अपील किया कि वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के बताए गए मार्गों के अनुरूप आज देश को ऊचाइयों पर लेजाने का प्रयास करें विवेकानंद जी के उपदेशों को अपने जीवन में उतारे । युवा महोत्सव के अवसर पर आज गरियाबंद के विभिन्न महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न स्थानों पर टी.वी के माध्यम से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन को सुनते रहे। इसी के अनुरूप आज जिला कलेक्ट्रेट के सभागृह में जिलाधीश दीपक अग्रवाल जिला पंचायत सीईओ रीता यादव के साथ ही विभिन्न महाविद्यालय एवं विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने मोदी जी के भाषण को सुना इस अवसर पर मोदी जी ने उपस्थित बच्चों को संबोधित करते हुए कहा हम भारत को आगामी समय में दुनिया की सबसे बड़ी तीसरी शक्ति के रूप में उभरने के लिए कटिबंध हैं। हम दुनिया में भारत को दुनिया मे ऐसा हब बनाना चाहते हैं जहां पर भारत का एक अलग नाम हो। इस वक्त हम अमृत काल में जी रहे हैं और इसी के सहारे हमें विकसित भारत का निर्माण करना है ।आप सभी बच्चे यह समझ लें कि हमे भारत को ऐसी ऊंचाई पर ले जाना है की यह देश ग्लोबल लीडर बन सके । इस अवसर पर उन्होंने कहा हमें परिवारवाद की राजनीति नहीं करना है हमें लोकतंत्र को मजबूत बनाना है और लोकतंत्र में सभी की सहभागिता सुनिश्चित होती है। आप सभी युवाओं को चाहिए जो 18 साल से ऊपर हो चुके हैं वह मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज काराये और जवाबदार नागरिक बने ।हमें भविष्य में मेड इन इंडिया प्रोडक्ट को अपनाना है हम कोशिश करें कि हम अपने देश की वस्तुओं का अधिक से अधिक उपयोग करें।

Related Articles

Back to top button