https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

नगर निगम के राजस्व विभाग के दफ्तर में रखे दस्तावेज में लगी आग, विपक्ष ने फाइलें गायब कराने का लगाया आरोप

राजनांदगांव । नगर निगम के राजस्व विभाग के दफ्तर में रखे दस्तावेज में आग लग गई ,आग लगने की वजह से राजस्व विभाग के जरूरी दस्तावेज जल गई है।
नगर निगम राजनांदगांव के राजस्व कार्यालय में आग लगने की घटना की सूचना चौकीदार के द्वारा दी गयी, सूचना मिलते ही निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी, उपायुक्त सुनील अग्रहरि एवं निगम के अधिकारी व राजस्व का अमला तत्काल निगम के राजस्व कार्यालय पहुच घटना स्थल का मुआयना किया। फायर ब्रिगेड की तत्परता से आग पर तत्काल काबू पाया गया। मुआयना में अज्ञात व्यक्ति के द्वारा आगजनी की घटना को अंजाम देना पाया गया। जिसमें राजस्व कार्यालय के रिकार्ड जले हुये पाये गये।घटना पर आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने उपायुक्त सुनील अग्रहरि को आगजनी में क्षति हुये दस्तावेंजो की जॉच कर सूची पंजीबद्ध कर पंचनामा बनाकर शहर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराने के निर्देश दिये। निर्देश के परिवालन में राजस्व निरीक्षक, राजस्व उप निरीक्षक, सहायक राजस्व निरीक्षक द्वारा आग से जले दस्तावेंज की जॉच की जा रही है।
इस संबंध में संबंधित सहायक राजस्व निरीक्षक का कथन भी लिया जाकर दस्तावेज की जानकारी को पंजीबद्ध किया जा रहा है। पंजीबद्ध उपरांत अज्ञात व्यक्ति के विरूद्ध कार्यवाही करने शहर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराने की कार्यवाही की जा रही है। इस सम्बंध में राजस्व निरीक्षक हितेश ठाकुर ने बताया कि निगम के राजस्व की कुछ वार्डो की फाइल आगजनी में जली है, जिसकी जांच की जा रही है। कुछ वार्डो के अलावा दुकानो की प्रीमियम राशि की फाइल भी जली है।इस संबंध में नेता प्रतिपक्ष किशुन यदु ने बताया कि सबसे पहले तो आग लगना ही अपने आप मे बड़ा सवाल खड़ा कर रहा है। नगर निगम ने जिस प्रकार की घटना घट रही है, इससे पहले भी कई फाइले गायब हुई है। इसकी जांच के लिए कलेक्टर से मिलकर निष्पक्ष जांच की मांग की जाएगी।

Related Articles

Back to top button