https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

बोड़ला जनपद अध्यक्ष बनी बालका वर्मा,बीजेपी कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर

कवर्धा। बोड़ला जनपद अध्यक्ष श्रीमती बालका बाई रामकिंकर वर्मा के निर्विरोध अध्यक्ष बनने के बाद बीजेपी कार्यकर्ता और आम लोगों में खुशी की लहर फैल गई । कार्यकर्ताओं ने फटाखे फोड़कर और गुलाल लगाकर गुलदस्ता भेंटकर फूलों की माला पहनाकर बधाई दी । रामकिंकर वर्मा ने अपनी धर्मपत्नी को अध्यक्ष बनने के बाद फूलों की माला पहनाकर बधाई दी । बधाई देने वालो में पूर्व विधायक मोती राम चंद्रवंशी , पूर्व जिला अध्यक्ष संतोष पटेल , जिला बीजेपी उपाध्यक्ष नितेश अग्रवाल , जिला युवा मोर्चा अध्यक्ष मणिराम साहू , वरिष्ठ बीजेपी नेता कपूरचंद ठाकरे , पूर्व जनपद सभापति ओमप्रकाश वर्मा , बीजेपी नेता रवि वर्मा , बीजेपी नेता नरेश चंद्रवंशी,बीजेपी नेता मुकेश वर्मा , दिलीप श्रीवास्तव , जीवन लाल जायसवाल , वरिष्ठ बीजेपी कार्यकर्ता फग़ुवा वर्मा ईश्वरी वर्मा बीजेपी निष्ठावान कार्यकर्ता , राजेश यादव , बहुरन यादव , अशोक वर्मा और वनांचल के लोगो ने बधाई दी । जिला बीजेपी अध्यक्ष राजेंद्र चंद्रवंशी ने कहा की पंच से लेकर सांसद तक बीजेपी परचम जीत रही है इसका तात्पर्य है की बीजेपी सरकार की विकास की नीति गरीब परिवार तक पहुंच रही है और विकास की रफ्तार तेज होगी और जमीनी स्तर तक विकास और सभी घरों के द्वार तक विकास पहुंचेगी । बोड़ला जनपद अध्यक्ष बालका बाई रामकिंकर वर्मा ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ओर उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा और सांसद संतोष पांडेय और पंडरिया विधायक भावना बोहरा और जिला बीजेपी अध्यक्ष राजेंद्र चंद्रवंशी और बीजेपी कार्यकर्ताओं और सभी जनता को दिल से आभार व्यक्त करते हुए कहा की सभी गांवों में विकास पर हमेशा ध्यान देंगे और शासन की योजनाओं का लाभ अच्छे से लोगों तक पहुंचे जिस पर विशेष ध्यान दिया जाएगा । बोड़ला पूर्व जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि संतराम धुर्वे ने कहा की अध्यक्ष के मार्गदर्शन में विकास की रफ्तार तेज होगी और गंगा बहेगी ।

Related Articles

Back to top button