https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

भाजपा प्रत्याशी महेश कश्यप ने चैत्र नवरात्र के प्रथम दिन माता दंतेश्वरी की पूजा-अर्चना कर किया प्रचार अभियान शुरू

जगदलपुर । जैसे-जैसे चुनाव की तिथि समीप आ रही है,वैसे वैसे भाजपा प्रत्याशी महेश कश्यप भी अपना पूरा दमखम झोंक रहे हैं,मंगलवार को महेश कश्यप ने नगरनार ,नानगुर, माड़पाल, बिरिंगपाल, बालीकोंटा, सादगुड़, बोदल, नियानार सहित कई गांवों का दौरा कर भाजपा के लिए समर्थन मांगते हुए ज्यादा से ज्यादा मतदान की अपील की।इससे पहले महेश कश्यप ने चैत्र नवरात्र के प्रथम दिवस माता दंतेश्वरी मंदिर में पूजा अर्चना कर क्षेत्र और प्रदेश की सुख समृद्धि की कामना के साथ, अपने चुनावी कार्यक्रम का आगाज किया।इधर भाजपा के कार्यकर्ता और पदाधिकारी बेहद सक्रिय दिखाई दिए ,जो बड़ी संख्या में गांव और नगर के प्रत्येक घरों में जाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास कार्यों को गिना रहे हैं और विष्णुदेव साय सरकार के विगत दो महीने में किए गए विकास कार्यों की जानकारी दे रहे हैं। भाजपा प्रत्याशी महेश कश्यप ने कहा कि कांग्रेस ने अपने झूठे वादों के बल पर प्रदेश में अपनी सरकार बना कर 5 साल जमकर भ्रष्टाचार करते हुए,प्रदेश के खनिज संसाधनों को लुटा । परंतु प्रदेश की जनता ने विधानसभा चुनाव में मोदी की गारंटी पर विश्वास जताया और कांग्रेस को सत्ता से उखाड़ फेंका।आगामी 19 अप्रैल को भी बस्तर की जनता कांग्रेस को बस्तर से उखाड़ फेंकने और भाजपा के विकास को अपना बहुमत देगी तथा कांग्रेस का बस्तर से सूपड़ा साफ़ कर देगी और माननीय नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री के पद पर सुशोभित करेगी।नगरनार मण्डल अध्यक्ष सुब्रतो विश्वास ने कहा कि कांग्रेस एक डूबता जहाज है जो इस जहाज में चढ़ेगा वो डूबेगा ही। इसलिए सभी कांग्रेस छोड़कर लगातार भाजपा प्रवेश कर रहे है। भाजपा लगातार आदिवासियों के हित मे कार्य कर रही हैं। छत्तीसगढ़ में 15 साल विकास करनें वाली भाजपा सरकार को इस बार फिर से छत्तीसगढ़ के विकास हेतु जनता ने सरकार बनाकर बिठाया है। बस्तर के बेटा को इस बार आप सभी सांसद बनाकर दिल्ली भेजेंगे तो बस्तर फिर विकास की ओर अग्रसर होगा, जिसके लिए 19 अप्रैल को कमल छाप पर आप सभी को बटन दबाना है।शहर से सटे बालीकोंटा में भाजपा प्रत्याशी महेश कश्यप के प्रवास के दौरान कांग्रेस के 5 कार्यकर्ताओं ने पार्टी छोड़ भाजपा की सदस्यता ली।इस दौरान कार्यक्रम में आनंद मोहन मिश्रा, रामाश्रय सिंह ,रैनु बघेल,पदलाम नाग,रघु सेठिया, मोहन सेठिया ,विश्वनाथ पाणिग्राही, लखिधर बघेल,टेम्ल बघेल,जयंत जोशी,महेंद्र बघेल,अंनत बघेल, दयाराम बघेल, आशीष ठाकुर,लाला पटेल,गोपी नाथ गौतम, सहित अन्य मौजूद थे।वहीं नानगुर मंडल के कार्यक्रम में सतीश सेठिया, रजनीश पाणिग्राही, धरमु मण्डावी,नीलाम्बर सेठिया ,राजू ओगले सहित अन्य मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button