https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

मुख्यमंत्री सामूहिक कन्या विवाह में 91 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे

कांकेर । मुख्यमंत्री सामूहिक कन्या विवाह योजना अंतर्गत आज अंतागढ़ के उन्मुक्त खेल मैदान में आयोजित सामूहिक विवाह में 91 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अंतागढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं मुख्यमंत्री अधोरंसचना विकास प्राधिकारण के सदस्य श्री अनुप नाग ने वर-वधु को सुखमय जीवन का आर्शीवाद दिया। सामूहिक कन्या विवाह कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक श्री अनूप नाग ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत सामुहिक विवाह का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें रीति-रिवाज, पंरपरा का पालन करते हुए बेटियों का सामूहिक विवाह संपन्न किया जा रहा है। अंतागढ़ में इस कार्यक्रम का आयोजन होना इस अंचल के लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक माता-पिता अपने संतान का व्यस्क होते ही उसके विवाह के लिए चिंतित रहते है। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा आयोजित मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना से गरीब परिवारों को इस चिंता से मुक्ति मिली है, इस योजना के क्रियान्वयन से फिजूल खर्ची भी रूका है। शासन द्वारा परंपरा का पालन करते हुए धूम-धाम से कन्या का विवाह संपन्न कराया जा रहा है। अंतागढ़ में आयोजित सामूहिक कन्या विवाह में अंतागढ़ विकासखण्ड से 64 एवं दुर्गूकोंदल विकासखण्ड से 19 और कोयलीबेड़ा विकासखण्ड से 08 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे।
उल्लेखनीय है कि इस योजना अंतर्गत पहले 15 हजार रूपये का प्रावधान किया गया था, जिसे मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा बढ़ाकर 25 हजार रूपये कर दिया गया है। वर-वधु दोनो दिव्यांग होने पर 01 लाख रुपये की सहायता दी जाती है। एसडीएम के.एस.पैकरा ने बताया कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत अंतागढ़ में आयोजित कार्यक्रम में 91 जोड़े का सामूहिक विवाह किया गया। जिसमें नव दंपत्तियों को 19 हजार रूपये की सामग्री एवं एक हजार पांच सौ रूपये प्रोत्साहन तथा परिवहन राशि नकद प्रदाय की जाती है तथा 04 हजार 05 सौ रूपये आयोजन में व्यय किये जाते हैं। उन्होंने सामूहिक विवाह में उपस्थित सभी लोगों का आभार व्यक्त करते हुए नव दंपत्तियों को अपना आर्शीवाद एवं शुभकामनाएं दी।इस अवसर पर जनपद पंचायत अंतागढ़ के अध्यक्ष बद्रीनाथ गावड़े, जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष सुभद्रा सलाम, जनपद सदस्य सरिता उसेण्डी, धनेश्वरी वट्टी, गोमती सलाम, एल्डर मेन शेख सरीफ कुरैशी, पार्शद अंजनी साहू, केशव धनेलिया, अखिलेश श्रीवास्तव, मुकेश ठक्कर, दुर्गेश ठाकुर, जयंत पानीग्रही, कार्यक्रम अधिकारी हरीकिर्तन राठौर, परियोजना अधिकारी जेएस परते सहित जनप्रतिनिधी एवं वर-वधु के माता-पिता और ग्रामीणजन बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button