पुसनार मेें सोल्लास मनाया स्वतंत्रता दिवस, बड़ी संख्या में महिलाएं उत्साह से हुईं शामिल
बीजापुर । देश के 77 वें स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर 85 वाहिनी केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के द्वारा अपने सभी परिचालनिक क्षेत्र ए/85 रेडडी व पेददापारा, बी/85 नयापारा , सी/85 , एफ/202 कोबरा नवस्थापित कैम्प पुसनार, डी/85 पुंजेर, ई/85 चेरपाल , एफ/85, एफ/202 कोबरा नवस्थापित कैम्प हिरोली एवं जी/85 गंगालूर के सभी अतिसंवेदनशील इलाके के कैम्पों में श्री जैकब वी0 तुसिंग कमाण्डेन्ट-85वीं बटालियन, सीआरपीएफ के मार्गदर्शन में जवानों , स्थानीय ग्रामीणों एवं स्कूली बच्चों की उपस्थिति मे पूरे उत्साह एवं देश भक्ति के साथ स्वतंत्रता दिवस बडे ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया एवं साथ ही ए/85 रेडडी व पेददापारा के समवाय अधिकारी श्री भास्कर राव (सहा0कमा0), मुख्यालय/ बी/85 नयापारा के श्री जे0वी0 तुसिंग (कंमा0), श्री नरेन्द्र सिंह (उप कमां0), सी/85 नवस्थापित कैम्प पुसनार के समवाय अधिकारी श्री शशि रंजन कुमार (सहा0कमा0), डी/85 पुंजेर के समवाय अधिकारी श्री अंशुल सूर्यवंशी (सहा0कमा0), ई/85 चेरपाल के समवाय अधिकारी श्री सुनील कुमार (सहा0कमा0), एफ/85 नवस्थापित कैम्प हिरोली के समवाय अधिकारी श्री रितेश कुमार सिंह (द्वि0कमा0अधि0) व श्री हेमंत भटट् (सहा0कमा0), एवं जी/85 गंगालूर के समवाय अधिकारी श्री अनीश सैनी (सहा0कमा0), एफ/202 कोबरा के समवाय अधिकारी श्री संजय कुमार (उप0कमा0) के द्वारा ध्वाजारोहण किया गया । जवानों एवं स्थानीय ग्रामीणों ,ं नवसंचालित स्कूली बच्चों एवं शिक्षकगण को स्वंतत्रता दिवस की महत्वता के बारे में बताया गया कि स्वतंत्रता दिवस हर भारतीय के लिए गर्व का दिन है। इस दिन 15 अगस्त को पूरे देश में उत्साह के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता है। स्वतंत्रता दिवस हमें हमारे देश के वीर शहीदों को याद करने और उनके समर्थन में एकजुट होने का मौका देता है। यह दिन हमें देशभक्ति, साहस और समर्पण के महत्व को समझाता है। आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत दिनॉक 13/08/2023 से 15/08/2023 तक चलाये गये ÓÓहर घर तिरंगाÓÓ अभियान के तहत् 85 वाहिनी के उपरोक्त परिचालनिक कैम्पों के परीसर एवं स्थानीय ग्रामीणों के घरों पर भी भारतीय तिरंगा झण्डा को फहराया गया और साथ ही जवानों के परिवार वालों को भी अपने घर पर भरतीय तिरंगा झण्डा को फहराने हेतु प्रेरित किया । दिनॉक 09/08/2023 से 15/08/2023 तक ÓÓमेरी माटी मेरा देशÓÓ के अभियान के तहत् बल के जवानों द्वारा मिट्टी हाथ में लेकर पंचप्राण शपथ ली गई । स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर उपरोक्त गावों के स्थानीय लोगों एवं स्कूली बच्चों के द्वारा क्रिकेट, बॉली-वाल एवं सांस्कृतिक कार्यकर्मों मे बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया, और इस अवसर पर स्थानीय ग्रामीणों एवं स्कूली बच्चों को मिठाई का वितरण भी किया गया। जहॉ पहले काला झण्डा फहराया जाता था आज वहॉ77वें स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर तिरंगा झण्डा फहराया गया जिला बीजापुर के अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र ग्राम-हिरोली थाना-गंगालूर मे नवस्थापित एफ/85 वाहिनी कैम्प के द्वारा आजादी के बाद पहली बार तिरंगा झण्डा फहराया गया।