धीमी गति से चल रहा है सड़क चौड़ीकरण और डिवाइडर का काम
नारायणपुर । नारायणपुर जिला मुख्यालय में पिछले डेढ़ साल से कछुए गति से चल रहे सड़क चौड़ीकरण और डिवाइडर के काम के चलते सड़क से गुजरने वाले लोगो के साथ ही दुकानदार काफी परेशान है । आधे अधूरे निर्माण कार्य के कारण सड़क से गाडिय़ों के गुजरने के दौरान उडऩे वाले धूल के गुब्बारे ही गुब्बारे से लोगो चलना मुश्किल हो गया है । वही माता मावली मेला होने के कारण इस सड़क से सैकड़ों लोग मेला देखने जा रहे है और परेशान हो रहे है । लोगो और दुकानदारो का कहना है कि धीमी गति के निर्माण कार्य के कारण धूल के गुब्बारे से बुरा हाल है , बड़ी गाडिय़ों के चलने से चेहरे के साथ ही दुकान में धुल ही धूल जम जाता है जिसको लेकर विभाग मौन है । वही पीडब्ल्यूडी के ई.ई. का कहना है कि ठेकेदार से काम जल्दी कराया जायेगा , लोगो को हो रही परेशानी के लिए माफी चाहता हु कहकर अपनी जिम्मेदारी से भागते नजर आए । सड़क चौड़ीकरण और डिवाइडर का काम कछुए गति से चलने की बात पीडीडब्ल्यू के अधिकारी ने भी मानी है अब देखना होगा की अधिकारी कितनी जल्दी सड़क चौड़ीकरण का काम करवाते है ?नारायणपुर जिला मुख्यालय में बखरूपारा से नारायणपुर बस स्टेंड तक 3 किलोमीटर सड़क चौड़ीकरण और डिवाइडर का निर्माण कार्य 8 करोड़ 74 लाख की लागत से अक्तूबर 2021 में शुरू हुआ था । ठेकेदार को 15 महीने में निर्माण कार्य पूर्ण करना था लेकिन कछुए गति से ठेकेदार द्वारा निर्माण किए जाने के कारण आम लोगो को सड़क से गुजरने के दौरान सड़क से उडऩे वाले धूल के गुब्बारे और सड़क पर बिछाई गई गिट्टी से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । वही सड़क किनारे के दुकान में धूल के गुब्बारे की वजह से दुकान में धूल ही धूल भर जाने से परेशान है । धीमी गति से चल रहें सड़क चौड़ीकरण के काम के चलते लोगो में काफी रोष है और जिला प्रशासन द्वारा कोई कारगर कदम नहीं उठाए जाने से लोगो में नाराजगी साफ नजर आ रही है । वही इस पूरे मामले पर लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता जे.एल.मानकर ने माना की ठेकेदार धीमी गति से काम कर रहा है जिसके चलते आम लोग परेशान हो रहे है जिसके लिए मैं माफी चाहता हु ।
ठेकेदार से जल्द से जल्द निर्माण कार्य करवाने की बात कही है । वही समय पर कार्य पूर्ण नही करने पर नियम के तहत ठेकेदार के खिलाफ कार्यवाही ।