युवा सामाजिक कार्यकर्ता आदित्य और जितेंद्र के जन्मदिन पर 46 युवाओं ने किया रक्तदान
उतई । शौर्य युवा संगठन कोड़िया के सचिव आदित्य भारद्वाज एवं कर्मवीर युवा संगठन कातरो के संस्थापक जितेंद्र सोनी के जन्मदिन के उपलक्ष्य पर गायत्री मन्दिर हॉल कोड़िया में मेगा रक्तदान एवं नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया था जिसमें लगभग 20 नए रक्तदाताओं सहित 46 युवाओं ने रक्तदान किया।शौर्य संगठन सचिव एवं आयोजक आदित्य भारद्वाज ने बताया कि उनके जन्मदिन को आध्यात्मिक एवं सामाजिक सरोकार से जोड़ते हुए शौर्य संगठन व कर्मवीर संगठन के संयुक्त तत्वावधान में गायत्री महायज्ञ के माध्यम से जन्मदिवस संस्कार एवं अस्पतालों में बढ़ती रक्त की कमी को दूर करने युवाओं को रक्तदान हेतु प्रेरित करने के लिए रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था जिसमें युवाओं ने बढ़चढ़ हिस्सा लिया। इस दौरान जिला युवा अधिकारी नितिन शर्मा ने 41 वां रक्तदान, वित्तीय सलाहकार जितेंद्र सोनी ने 20वां, समाजसेवी सन्नी ने 21वां, छाया विधायक कामेश्वर साहू एवं गायत्री परिवार युवा प्रकोष्ठ सदस्य युवराज साहू, मिडिल स्कूल गोरकापार हेडमास्टर खुमान सिंह भारद्वाज, प्राइमरी स्कूल कोकड़ी हेडमास्टर संदीप यादव, रुंगटा कॉलेज आर1 के सहायक प्राध्यापक सत्यवीर सिंह राठौर, आदित्य सिंह, आईटी इंजीनियर सोनू सिन्हा ने रक्तदान कर युवाओं को प्रेरित किया। साथ ही सांसद विजय बघेल ने फोन के माध्यम से व 120 बार रक्तदान कर चुके राज आढ़तिया, सेवक जन फाउंडेशन के अध्यक्ष एवं 80 बार से ज्यादा रक्तदान कर चुके विकास जायसवाल, जनपद कृषि सभापति राकेश हिरवानी, नवभारत पत्रकार सुरेंद्र शर्मा, रुंगटा आर1 कॉलेज परीक्षा विभाग डीन ज्योति तिवारी, सॉफ्टवेयर इंजीनियर योगेंद्र तिवारी ने कार्यक्रम में पहुंचकर रक्तदानियों का सम्मान कर मनोबल बढ़ाया एवं नेक कार्य करने के लिए बधाई दी।सभी रक्तदानियों को प्रमाण पत्र, मेडल एवं छाता भेंटकर सम्मानित किया गया। साथ ही कार्मेल न्यूट्रीशन सेंटर रिसाली के माध्यम से ग्रामीणों का नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच कर सन्तुलित जीवनशैली अपनाने सलाह भी दी गई।120 बार रक्तदान कर चुके एवं नवदृष्टि फाउंडेशन के अध्यक्ष राज आढ़तिया ने ग्रामीण क्षेत्र में रक्तदान के प्रति जागरूकता को देखकर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा शौर्य संगठन सामाजिक क्षेत्र में सक्रिय भूमिका निभा रही है। ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को रक्तदान के लिए जागरूक कर शिविर आयोजित करना सराहनीय प्रयास है। नियमित रक्तदान करने से हार्ट अटैक एवं कैंसर का खतरा कम हो जाता है यह जीवन बचाने वाला है। उन्होंने नेत्रदान एवं अंगदान करने की प्रक्रिया की जानकारी देते हुए नेत्रदान करने की अपील भी की।सेवक जन फाउंडेशन के अध्यक्ष एवं 80 बार से ज्यादा रक्तदान कर चुके विकास जायसवाल ने समाज में फैली भ्रांतियों का कटाक्ष करते हुए रक्तदान एवं नेत्रदान करने अपील की। कहा रक्तदान से कोई शारीरिक कमजोरी नहीं आती जबकि शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य के लिए लाभकारी होता है।जिला युवा अधिकारी नितिन शर्मा ने आयोजकों को सफल आयोजन की बधाई देते हुए नए युवाओं को रक्तदान के लिए आगे आने पर बधाई दी कहा हर साल प्रदेश में 2 लाख से ज्यादा यूनिट रक्त की कमी हो जाती है जिसे पूरा करने के लिए हम सभी का योगदान जरूरी है। रक्तदान करने से आत्मीय सन्तुष्टि का अनुभव होता है।कर्मवीर संगठन के संस्थापक एवं सह-आयोजक जितेंद्र सोनी ने सबका आभार व्यक्त करते हुए सभी रक्तदानियों को नेक कार्य करने आगे आने के लिए बधाई एवं शुभकामना प्रेषित किया। साथ आगे भी रक्तदान हेतु बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने के लिए निवेदन भी किया।रक्तदान शिविर को सफल बनाने में शौर्य संगठन के स्वच्छता एवं स्वास्थ्य विभाग प्रभारी पंकज दीपक, यादवेंद्र साहू, मृदुल निर्मल, पलक राठौर, हिमांशु भारद्वाज, रोहन भारद्वाज, गौरव साहू, टामेश्वरी भारद्वाज, किरण भारद्वाज, सरोजनी निषाद, सुमन निषाद, प्रकाश निषाद, आरती निषाद, गायत्री निषाद, लक्ष्मी निषाद, गुमिता साहू, ममता साहू, अंजू साहू, उमेंद्र, चिरंजीव निषाद, रवि साहू, ईशु साहू, तोपेन्द्र, आनंद, शुभम सोनी, केवल, ऋषि, सहित शौर्य युवा संगठन कोड़िया, कर्मवीर युवा संगठन कातरो एवं जयदीप ब्लड बैंक मोवा रायपुर स्टॉफ का सराहनीय योगदान रहा।