अधिकतर गांवों में शुद्ध पेयजल मिलने से कबीरधाम जिलावासियों में खुशी की लहर
कवर्र्धा। कबीरधाम जिले के गांव गांव में घर के सामने घेरुलु नल कनेक्शन में शुद्ध पानी मिलने से खुशी की लहर दिख रही है । डिप्टी सीएम विजय शर्मा और पंडरिया विधायक भावना बोहरा के मार्गदर्शन में गांवो में पानी टंकी निर्माण से लेकर घरों के सामने घेरूलु नल कनेक्शन मिलने से लोगो को पानी अच्छे से लोगो को अधिकतर गांवो में मिल रही है जिससे महिलाओ और बच्चो सहित परिवार में खुशी की लहर दिख रही है । वही जानता की मांग के अनुरूप हैंडपंप कनेक्शन भी दिए जा रहे है । कवर्धा , बोडला , सहसपुर , पंडरिया विधानसभा के गांवो में लोगो को शुद्ध जल मिले जिसके लिए पीएचई विभाग लगातार वर्क कर रही है । कलेक्टर जन्मेंजय महोबे के मार्गदर्थन में और पीएचई के कार्यपालन अभियंता जगदीश प्रसाद गोड की मॉनिटरिंग में लगातार पीएचई विभाग के अधिकारी , कर्मचारी गांवो में दौरा कर गुणवत्तायुक्त निर्माण कार्य और समय पर लोगो को अच्छे से शुद्ध पेय जल मिले जिस पर फोकस रखा गया । लोचन , खम्ही , बानो ज्ञानपुर जोगीपुर , बरबसपुर , जरती , पवरजली , केसलमरा भंडार ,मानिकपुर ,अगरी , सेमसाता , तितरी , गंडईखुर्द चिमरा , भालापूरी ,मोहनटोला , भोथी , चाहटा सहित अधिकतर गांवो में पानी टंकी निर्माण , घेरुलू नल कनेक्शन की सौगात से महिलाओ में खुशी की लहर है क्योंकि घर से अब दूर नही जाना पड़ता है और घर के समीप लोगो को अच्छे से शुद्ध पानी मिल जाता है । पीएचई ईई के मार्गदर्शन में सहायक अभियंता दिलीप सिंह राजपूत , सहायक अभियंता गोपाल सिंह ठाकुर , सहायक अभियंता विशाल नेताम , सयायक अभियंता सुखनंदन राम , उप अभियंता टोमन कुंजाम , उप अभियंता सुधीर श्रीवास्तव लगातार गांवो का दौरा करते हुए देखे जाते है और गुणवत्तायुक्त पानी टंकी निर्माण और घेरूलू नल कनेक्शन हो जिसकी मॉनिटरिंग करते हुए देखे जाते है । कार्यपालन अभियंता जगदीश प्रसाद गोड ने चर्चा करते हुए कहा की सभी परिवार को शुद्ध पेयजल मिले जिस पर हमेशा फोकस रहता है ।