
मुख्य नगर संवाददाता
रायपुर, 13 फरवरी। राज्य सरकार के पंचायत विभाग द्वारा पंच, सरपंच, जनपद सदस्य और जिला सदस्य के लिए होने वाले चुनाव के लिए मतपत्रों की छपाई का कार्य द्रुत गति से चल रहा है।
रायपुर जिले के रायपुर, महासमुंद, गरियाबंद तथा धमतरी जिले में मतदान कराने के लिए मतपत्रों की छपाई इस समय चौबे कालोनी स्थित मुद्रणालय में हो रही है। संबंधित जिले के सीईओ तथा पंचायत कर्मियों की ड्यूटी लगाई है। अलग-अलग पदों के लिए विभिन्न रंग के कागजों में मतपत्र की छपाई का काम चल रहा है। चूंकि पहला चुनाव 17 फरवरी को होना है इसलिए मतपत्र की छपाई के पश्चात इन्हें मतदान स्थलों की ओर भेजा जा रहा है। ग्रामीण सरकार गठित करने के लिए मतदाताओं को मतपत्र का उपयोग करना है। एक मतदाता चार बार मतदान करेगा इसलिए ग्रामीण क्षेत्रों के चुनाव कर्मियों को बार-बार प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिला पंचायत रायपुर के सीईओ भी यहां पर तैनात हैं। सरायपाली तथा गरियाबंद जिले के सीईओ प्रूफ रीडिंग तथा मतदान क्रमांक के अनुसार मतपत्रों की छंटाई का काम कर रहे हैं। इस समय जिला सहकारी संघ में आकर्षक पंडाल लगाया गया है।
15 को मतगणना के लिए तैयारी शुरू
राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार रायपुर नगर निगम के महापौर तथा पार्षद पद के लिए चुनाव के पश्चात 15 फरवरी को मतों की गणना का काम इंजीनियरिंग कालेज सेजबहार में होगा। आयोग के अनुसार प्रत्येक वार्ड में मतगणना के लिए कितने टेबल तथा किन लोगों की ड्यूटी लगाई जाएगी इसका विस्तार से विवरण उप जिला निर्वाचन अधिकारियों को दे दिया गया है। राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त अजय सिंह मतगणना के पूर्व मतगणना स्थल का दौरा करेंगे। यहां पर सीसीटीवी कैमरा लगाए गए हैं व पुलिस बल तैनात किए जा रहे हैं।