https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

प्रधानमंत्री आवास के लिए भूपेश के खिलाफ सड़क पर उतर रही है जनता: चैतराम

दंतेवाड़ा । भाजपा प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार मोर आवास मोर अधीकार अभियान के तहत भाजपा ने मंगलवार को विधायक निवास का घेराव किया । छत्तीसगढ़ प्रदेश की भ्रस्टाचार से लिप्त,असफल कांग्रेस की भूपेश बघेल की सरकार द्वारा छेत्र की गरीब जनता को प्रधानमंत्री आवास के लिए राज्ययांश की राशि न देने की विषय को लेकर आवराभाटा दुर्गा मंच में विशाल जनसभा का आयोजन किया गया । इस विशाल जनसभा को विशेष तौर पर पूर्व विधायक बस्तर व पूर्व भाजपा जिला संगठन प्रभारी डॉ सुभाऊ कश्यप, ने सम्बोधित किया। जनसभा के पश्चात बड़ी संख्या में भाजपाई रैली के शक्ल में विधायक निवास पहुंचे व विधायक निवास का घेराव किया । भाजपा जिलाध्यक्ष चैतराम अटामी ने प्रधानमंत्री आवास को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर निशाना साधते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर गरीब को उसका पक्का मकान देना चाहते हैं लेकिन छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल सरकार गरीबों और प्रधानमंत्री के बीच में दीवार बन कर खड़ी हैं। श्री अटामी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी गरीबों को उनका हक दिलाने के लिए संकल्पित है और इसलिए हम विधानसभा स्तर पर मोर आवास मोर अधिकार को लेकर जनता के बीच जा रहे हैं।श्री अटामी ने कहा कि जब से भूपेश सरकार सत्ता में आई है प्रदेश में भ्रष्टाचार बढ़ गया है। आम इंसान का जीना मुहाल हो गया है। जब तक अधिकारी नेताओं का जेब गर्म नहीं किया जाता तब तक किसी भी व्यक्ति का काम नहीं बनता। भूपेश सरकार पंचायतों का अधिकार छीन रही है। पंचायतों का काम नेताओं व मंत्रियों के रिश्तेदार व चहेते लोग कर रहे हैं और खराब काम कर पंचायतों को बदनाम कर रहे हैं। श्री अटामी ने कहा की भारतीय जनता पार्टी प्रधानमंत्री आवास से वंचित लोगों से मिलकर वास्तविक स्थिति का विश्लेषण कर रही है और अब तक के आंकड़े बता रहे हैं कि छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार ने गरीबों के आवास छीन कर जो अन्याय किया है, उसके खिलाफ पूरे प्रदेश में जनता इस सरकार का विरोध कर रही है और भाजपा के मोर आवास मोर अधिकार जन आंदोलन में शामिल हो रही है। इस कार्यक्रम में मोर आवास मोर अधीकार कार्यक्रम के प्रभारी धीरेन्द्र प्रताप, संतोष गुप्ता,अ ज जा मोर्चा प्रदेश महामंत्री नन्दलाल मुडामी,रामबाबू गौतम,श्री कुमार भदौरिया, राजन महेश्वरी,कमला विनय नाग,महेन्द्र अधिकारी,राजा गुप्ता, पिंटू उइके राकेश कुशवाहा, मुकेश शर्मा, सत्यजीत चौहान, सुनीता भास्कर, सत्यनारायण महापात्र,दीपक बाजपेयी, पायल गुप्ता,रामु नेताम,कुलदीप ठाकुर,श्रवण कड़ती, राजू छालीवाल,सरिता उइके,भावना सक्सेना, शालिनी कर्मा, दंतेश्वरी,जसवीर नेगी,मुन्ना मरकाम,खीरेन्द ठाकुर,महावीर माहेश्वरी,कुणाल ठाकुर,राजेश कश्यप, जयदयाल नागेश, भुवनेश्वर भारद्वाज, सोमडू कोर्रम, राजमन,सुमित सरकार,अनुज भदौरिया,मनोज छालीवाल, सुमित सिंह,धन्यसिंग नाग,लता मरकाम, भदरु नेताम,राघवेंद्र गौतम, कृष्णकांत शिवहरे,लक्ष्मी यादव, अरविन्द कुंजाम,अभिषेक राठौर,कामों कुंजाम,श्रीकांत राव,रणविजय,रुपन मण्डल,रणविजय,विनोद साहू, संजीव दास,दीना नाथ ठाकुर,सुरेन्द्र भास्कर,अरुणा टंडन,लक्ष्मी नाथ यादव,जीतेन्द्र वट्टी, नीलम ठाकुर,शैलेश अटामी,लक्ष्मी यादव,अरविन्द कुंजाम, ऊर्दो ठाकुर, मोहन ठाकुर,कुंती झरना,कीर्ति ठाकुर रमेश यादव,अजय अवस्थी,राज तिलक यादव,निखिल नाग,शम्भू यादव,बलदेव,मोहन वट्टी,किशोर जालवेणु शंकर नेताम,रति राम,शिव, मनीष हपका, कृष्णा,कमल ठाकुर,सुखदेव पोयम,भरत समेत समस्त कार्यकर्त्ता मौजूद रहे ।

Related Articles

Back to top button