पुलिस ने वाहन चोर गिरोह के छ: सदस्यों को किया गिरफ्तार
पत्थलगांव । शहर के भितर वाहन चोर गिरोह ने आतंक मचाया हुआ था,लगभग हर दिन वाहन चोरी की घटनाओ की शिकायत थाने मे दर्ज करायी जा रही थी,चोरी की बढती घटनाओ पर अंकुश लगाने के लिए जिला पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने एम्बुंस प्रणाली के तहत काम करते हुये एक विशेष टीम का गठन किया,जिसमे एस.डी.ओ.पी हरीश पाटिल के साथ प्रशिक्षु डी.एस.पी एवं थाना प्रभारी भानुप्रताप चंद्राकर को शामिल कर वाहन चोर गिरोह का पता लगाना शुरू किया,इस कार्य मे कडी मेहनत के बाद पुलिस को अंतत: सफलता मिल ही गयी,जिला पुलिस अधीक्षक ने यहा के थाने मे आज प्रेस कांफ्रेस का आयोजन किया,जिसमे वाहन चोर गिरोह के छ: सदस्यो के साथ चोरी हुयी 24 मोटरसायकल बरामद करने का खुलासा किया। उन्होने बताया कि थाना प्रभारी भानू प्रताप चन्द्राकर की स्पेशल टीम को वाहन चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले कुछ आरोपियों के बारे में सुराग हाथ लगा था,जिसके बाद पुलिस ने कुछ संदिग्धों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया, तो पूरे गिरोह का पर्दाफाश हो गया। पुलिस ने अब तक गिरोह के छ: सदस्यों को सीतापुर के पेंट ग्राम एवं रायगढ़ के मुडागाँव व तारागढ़ ग्राम व अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने पुलिस को बताया कि मौका मिलने पर वह पलक झपकते ही बाइक चोरी कर लेते थे। पुलिस अधीक्षक ने गिरोह को पकडऩे में जुटे पुलिस टीम को नगद इनाम की घोषणा की है।।
योजना बनाकर करते थे चोरी-:जिला पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने बताया कि एस.डी.ओ.पी हरीश पाटिल एवं थाना प्रभारी भानुप्रताप चंद्राकर की विशेष टीम को संदेह के आधार पर बागे अकरम उर्फ गुडडु निवासी पेंट थाना सीतापुर को सबसे पहले हिरासत मे लेकर पूछताछ शुरू की गयी। उसने हसनेन उर्फ गुल्ला,अकीदत उर्फ नंदु के साथ मिलकर थाना क्षेत्र के अलावा अन्य जगहो से मोटरसायकल चोरी करने की बात कबुल करने के साथ उसे बिक्री करने का भी खुलासा किया,जिसके बाद पुलिस ने अलग-अलग जगहो पर दबिश देकर 24 नग मोटरसायकल जिसमे 20 नग एच.एफ.डीलक्स,2 नग पल्सर,2 नग पैशन प्रो,1 नग प्लैटिना मोटरसायकल जप्त की,जिसकी अनुमानित लागत लगभग 9 लाख रूपये आंकी गयी है।।
ये है मुख्य आरोपी-जिला पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने बताया कि मोटरसायकल चोर गिरोह के छ: आरोपियो को पकडा गया है,जिनमे बागे अकरम उर्फ गुडडु पिता खलील अली पेंट (माझापारा) सीतापुर,साहिबे अकिदत हुसैन उर्फ नन्दु पिता साकिर अली पेंट माझापारा थाना सीतापुर,मो0 हसनैन अली उर्फ गुलला पिता मो0 हजरत पेंट (माझापारा) ,सहनेबाज खान उर्फ सोनू पिता स्व0 ऐनामुल खान मुडागांव (खान मोहल्ला) साहिद रजा पिता रमजानूल हक तारागढ (मुसलमान पारा) जयलाल रावत पिता चूगू राम बटूराबहार थाना पत्थलगांव को भा.द.वि की धारा 379,411,413,414 एवं 34 के अंतर्गत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जा रहा है।।
इनकी रही सराहनीय भूमिका-:मोटरसायकल चोर गिरोह की पतासाजी एवं पकडने मे सरगुजा पुलिस महानिरीक्षक अंकित गर्ग,जिला पुलिस अधीक्षक शशिमोहन सिंह के निर्देश के बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप,अनुविभागीय पुलिस अधिकारी हरीश पाटिल,थाना प्रभारी भानुप्रताप चंद्राकर के साथ उप.निरीक्षक सुनील सिंह,स.उ.नि हरिराम टंडन,प्र.आर.मिथलेश यादव,भगत गोरे,विशाल गुप्ता,आर.कमलेश्वर वर्मा,आशीषन टोप्पो,शैलेन्द्र सिंह,पवन पैंकरा,चंद्रशेखर सिंह,मोरिश,दिनेश यादव,सागर नायक,नीरज तिर्की,सायबर सेल के हरिशंकर,नशरूददीन अंसारी,प्र.आर.मोहन बंजारे,अनंत मिरास,आर.अनिल सिंह,तुलसी रात्रे,मुकेश पांडे की सराहनीय भूमिका रही।।